ETV Bharat / state

Corona in Dholpur and Udaipur : लगातार बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा, लोगों से गाइडलाइन की पालना करने की अपील

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 7:18 PM IST

Corona in Dholpur and Udaipur
Corona in Dholpur and Udaipur

राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Rajasthan) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. धौलपुर और उदयपुर में (Corona in Dholpur and Udaipur) संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन और चिकित्सा विभाग जनता से लगातार कोरोना नियमों की पालना (Rajasthan Corona Guidelines 2022) करने की अपील कर रहा है.

धौलपुर. जिले में कोरोना ने पूरी तरह से पैर पसार लिए हैं. शुक्रवार को जिले में 116 कोरोना पॉजिटिव (Dholpur Corona Positive Case) सामने आए हैं. एसपी शिवराज मीणा के साथ सीओ सिटी प्रवेंद्र महला, जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा, परिवहन निरीक्षक मुन्ना लाल कुमावत और परिवहन उप निरीक्षक श्रीकांत कुमावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सरकारी महकमों में कोरोना विस्फोट

शुक्रवार को आई रिपोर्ट (Corona Infection In Rajasthan) में कोतवाली थाने के 5 सिपाहीयों के साथ निहालगंज और परिवहन विभाग का ड्राइवर भी सामने आए संक्रमितों में शामिल हैं. इसके अलावा बाड़ी सदर थाने के सिपाही के साथ 2 आरएसी के जवान सहित सरमथुरा और बाड़ी एसडीएम ऑफिस के एक-एक कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं. कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट में परिवहन विभाग के डीटीओ सहित 11 कर्मचारी भी पॉजिटिव निकले हैं. जिले में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मियों की पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें - पीड़ित परिवार 'अंधेरे' में : राजस्थान में कोरोना से बिजली कर्मचारियों की मौत @ 124...सरकार भूली 'ये' वादा

ओमीक्रोन के साथ सामने आ रहे डेल्टा वेरिएंट के मरीज

शुक्रवार को बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हलचल तेज हो गई है. मंगल सिंह चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह ने बताया कि जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 300 के पास पहुंच चुका है. जिले में अधिकारियों के साथ जितने भी पॉजिटिव सामने आ रहे हैं उन सभी को घर पर ही क्वारंटाइन कर दवाइयां भिजवाई जा रही हैं. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने अपील की है कि धौलपुर जिले में कोरोना ने गति पकड़ ली है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते लोग नहीं संभले तो जिले में कोरोना के घातक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक जिले में ओमीक्रोन के साथ डेल्टा वेरिएंट के मरीज भी सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Corona Update: 9881 नए मामले दर्ज...7 संक्रमितों ने तोड़ा दम

कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील

लेक सिटी उदयपुर में कोरोना (Udaipur Corona Update Today) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में प्रशासन और चिकित्सा विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 735 केस सामने आए. चिकित्सा विभाग और शासन प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर अपील कर रहा है. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ मेडिकल सुविधाओं को भी दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण उदयपुर में एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई. मृतक 75 वर्षीय महिला पारस जीके अस्पताल में भर्ती थी.

यह भी पढ़ें - Corona guideline revised in Rajasthan : वीकेंड कर्फ्यू पर खुलेंगी दूध, फल, सब्जी सहित आवश्यक चीजों की दुकानें

उदयपुर के 6 मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य केंद्रों में बेड की संख्या लगातार बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि चिकित्सा विभाग लगातार लोगों को जन जागरूकता अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील किया जा रहा है. चिकित्सा व्यवस्थाओं को भी अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.