ETV Bharat / state

सिलेंडर फटने से हलवाई की दुकान के गोदाम में धमाका, हलवाई झुलसा...जयपुर रेफर

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 7:57 PM IST

धौलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट
धौलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट

धौलपुर में हाईवे स्थित एक हलवाई की दुकान स्थित गोदाम में सिलेंडर फटने से आग लग गई. हादसे में हलवाई बुरी तरह झुलस जिसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंचीं दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित एक हलवाई की दुकान के गोदाम में खाना बनाते वक्त अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई. हादसे में हलवाई गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. दुकान के गोदाम में सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही सागर पाड़ा चौकी प्रभारी नरेश पोसवाल के साथ कांस्टेबल रविंद्र और रामचंद्र मौके पर पहुंच गए. आग की लपटों को देख पुलिस ने दमकल की गाड़ियों को बुला लिया. तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस दौरान आग से सारा सामान जलकर नष्ट हो गया.

चौकी प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि हाईवे किनारे राकेश हलवाई की दुकान के गोदाम में किसी फंक्शन के लिए खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिससे जोरदार धमाके साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे से टेंट में आग लग गई. हादसे की वजह से खाना बना रहा हलवाई मोनू पुत्र नरोत्तम निवासी शेरगढ़ बुरी तरह से जल गया. दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाने के बाद घायल को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से 90% तक जल जाने की वजह से उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है.

पढ़ें. Cylinder Blast in Deeg: चाय बनाते वक्त सिलेंडर में लगी आग, पिता समेत 2 बच्चों की हालत गंभीर

सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी
हलवाई की दुकान के गोदाम में सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ जिससे अफरातफरी मच गई. लोग घरों से निकलकर भागने लगे. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटनास्थल पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. उधर, हादसे में झुलसे हलवाई की हालत नाजुक बताई जा रही है. हलवाई का जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.