ETV Bharat / state

भाजपा नेता अशोक शर्मा ने राजाखेड़ा क्षेत्र का किया दौरा, स्थानीय विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:36 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:10 AM IST

राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, Ashok Sharma visits Rajkheda
अशोक शर्मा ने राजाखेड़ा क्षेत्र का किया दौरा

राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा ने सोमवार को शहर में प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर किए जा रहें कामों की सराहना की. साथ ही राजाखेड़ा के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा पर शर्मा ने जनता की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा ने सोमवार को राजाखेड़ा पहुंचकर प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की. शर्मा ने कोविड-19 की लड़ाई में धौलपुर जिला प्रशासन की सराहना की. लेकिन राजाखेड़ा के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा पर शेर और शायरी के माध्यम से जमकर प्रहार किए. विधायक बोहरा पर अशोक शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र की जनता की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.

ये पढ़ें: कोटाः अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की 24 घंटे में मौत

अशोक शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने इस लड़ाई से लड़ने के लिए सराहनीय काम किया है. विधायक रोहित बोहरा पर प्रहार करते हुए शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है लेकिन राजाखेड़ा विधायक को एक पुलिसकर्मी ने रोक लिया तो पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज किया गया. शर्मा ने कहा कि विधायक रोहित बोहरा ने पुलिसकर्मी को गाली देकर बड़ा घिनौना काम किया है. विधायक को जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिसकर्मी से माफी मांगनी चाहिए.

ये पढ़ें: भाजपा ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर सरकारी राशन किट की जमाखोरी का लगाया आरोप

साथ ही शर्मा ने कहा कि राजाखेड़ा विधायक सिर्फ धौलपुर में ही फोटो खिंचवाते हैं राजाखेड़ा की जनता से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. शर्मा ने कहा कि विधायक ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए सिर्फ झूठी घोषणाएं की जा रहीं है. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने लोगों से लॉकडाउन की पूर्ण पालना करने सहित केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की.

Last Updated :May 25, 2020, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.