ETV Bharat / state

चंबल नदी में मगरमच्छ-घड़ियालों और डॉल्फिन का कुनबा बढ़ा, फॉरेस्ट विभाग का सर्वे शुरू

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 1:56 PM IST

alligators in Chambal river
alligators in Chambal river

चंबल नदी से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. चंबल नदी में घड़ियाल, मगरमच्छ और डॉल्फिन का कुनबा बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि साल 1980 में छोड़े गए घड़ियालों में 14 गुना इजाफा हुआ है. वहीं, अब फॉरेस्ट विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है.

चंबल नदी में मगरमच्छ-घड़ियालों और डॉल्फिन का कुनबा बढ़ा

धौलपुर. जिले की चंबल नदी से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. घड़ियाल और मगरमच्छ की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. साल 1980 में छोड़े गए घडियाल 4 दशक में 14 गुना बढ़ गए हैं. साथ ही डॉल्फिन की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. वन विभाग के अधिकारियों ने जलीय जीवों की गणना शुरू करा दी है. घड़ियाल नेस्टिंग और केयरिंग कैपेसिटी पर रिसर्च कर वन विभाग जून के आखिर में रिपोर्ट सौंपेगा. क्षमता से अधिक जलीय जीवों की संख्या पाए जाने पर अन्य नदियों में छोड़ने पर विचार किया जाएगा.

राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण में घड़ियालों की संख्या में भारी इजाफा होने से वन विभाग की चिंता बढ़ गई है. इसके साथ मगरमच्छ और डॉल्फिन की भी वंश वृद्धि में इजाफा हुआ है. वन विभाग ने चंबल नदी में कैरिंग कैपेसिटी पर रिसर्च शुरू कर दिया है. वन विभाग की रिसर्च टीम घड़ियाल, मगरमच्छ, डॉल्फिन, कछुए आदि जलीय जीवो की गणना करेगी. चंबल के अभ्यारण एरिया में अगर जलीय जीवों की संख्या अधिक पाई जाती है तो सुरक्षा की दृष्टि से अन्य नदियों में शिफ्ट किया जाएगा. वन विभाग के मुताबिक चंबल नदी में जलीय जीवों की संख्या उतनी ही रखी जाएगी, जितने में सुरक्षित रहें और पर्याप्त भोजन ले सकें.

चार दशक में 14 गुना हुआ इजाफा : साल 1980 में पहली बार चंबल नदी में घड़ियाल प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. तत्कालीन समय पर 150 घड़ियाल चंबल में छोड़े गए थे. लेकिन 4 दशक में घड़ियालों की आबादी 14 गुना बढ़ गई है. वन विभाग के मुताबिक 2022 के आंकड़ों में चंबल नदी में 2 हजार 14 घड़ियाल पाए गए थे. इनमें 400 से ज्यादा मादा घड़ियाल है. मादा घड़ियाल एक बार में 40 तक अंडे देती है. वन विभाग इसे बेहतर प्रोग्रेस मान रहा है.

चंबल अभ्यारण के डीएफओ स्वरूप दीक्षित ने बताया कि चंबल नदी में घड़ियालों की संख्या में जो इजाफा हुआ है वह वन विभाग के अथक प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने बताया जलीय जीवों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा काफी अधिक बढ़ कर सामने आई है. इनमें घड़ियाल के साथ मगरमच्छ, डॉल्फिन और कछुओं की वंश वृद्धि में भारी इजाफा देखने को मिला है. उन्होंने बताया चंबल नदी की क्षमता के अनुसार जलीय जीवों की संख्या कितनी होनी चाहिए, इसके लिए वन विभाग कैरिंग कैपेसिटी का सर्वे करा रहा है. उन्होंने बताया कैरिंग कैपेसिटी सर्वे के मुताबिक अगर चंबल नदी की क्षमता जलीय जीवों से पूरी पाई जाती है तो आगामी समय में घड़ियाल गैप के साथ भारत की अन्य नदियों में छोड़ने पर विचार किया जाएगा.

पढ़ें : Vishvendra Singh in Dholpur: पर्यटन मंत्री ने की चंबल सफारी, घड़ियाल और मगरमच्छ देख हुए रोमांचित

मगरमच्छ 868 डॉल्फिन की संख्या हुई 96 : चंबल नदी में जलीय जीवों की भारी वंश वृद्धि देखने को मिली है. घड़ियाल के साथ मगरमच्छ की संख्या 868 हो चुकी है. वहीं, डॉल्फिन की संख्या गणना में 96 प्राप्त हुई है. वन विभाग के डीएफओ स्वरूप दीक्षित ने बताया कि चंबल के संपूर्ण घड़ियाल क्षेत्र का सर्वे किया जा रहा है. जून के आखिर तक पूरी पिक्चर साफ हो जाएगी. वन्यजीवों की संख्या में अधिक वृद्धि पाए जाने पर निश्चित तौर पर अन्य नदियों में शिफ्ट कराया जाएगा.

पढ़ें : Dolphin in Chambal River: चंबल नदी में दिखी गंगेटिक डॉल्फिन, धूप सेंकते दिखे घड़ियाल-मगरमच्छ

वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर : चंबल नदी में घड़ियाल मगरमच्छ और डॉल्फिन की संख्या में भारी इजाफा होने से वन्यजीव प्रेमियों में भारी खुशी देखी जा रही है. वन्यजीव प्रेमी राजीव तोमर ने बताया कि जिले से गुजरने वाली चंबल नदी को घड़ियाल अभ्यारण एरिया घोषित किया है. बीते सालों में जलीय जीवों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. उन्होंने बताया इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. चंबल नदी का सौंदर्य रूप और निखर कर सामने आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.