ETV Bharat / state

Vishvendra Singh in Dholpur: पर्यटन मंत्री ने की चंबल सफारी, घड़ियाल और मगरमच्छ देख हुए रोमांचित

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 5:55 PM IST

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह गुरुवार को धौलपुर के दौरे पर (vishvendra singh did Chambal Safari) रहे. यहां उन्होंने स्टीमर से चंबल सफारी की. इस दौरान घड़ियाल, मगरमच्छ और जलीय जीव देख वे रोमांचित भी हुए. उन्होंने पर्यटन विस्तार को लेकर भी बात रखी.

Vishvendra Singh in Dholpur
Vishvendra Singh in Dholpur

पर्यटन मंत्री ने चंबल सफारी की

धौलपुर. राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने चंबल सफारी का भी लुफ्त उठाया. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्टीमर में बैठकर चंबल में मौजूद घड़ियाल, मगरमच्छों समेत मछलियां देख वे रोमांचित हो उठे. उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपार संभावनाएं हैं. चंबल नदी देश में विशेष पहचान रखती है.

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की कई फिल्में चंबल के बीहड़ों में फिल्माई गई हैं. पर्यटन मंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड, अब्दाल शाह बाबा की दरगाह, दमोह झरना, तालाबशाही, ऐतिहासिक शिव मंदिर, चोपड़ा मंदिर, शेरगढ़ किला के साथ तमाम ऐसी इमारत धरोहर हैं जो धौलपुर के पर्यटन को बढ़ावा देती हैं. मीडिया से रूबरू होने के बाद पर्यटन मंत्री वाया बाड़ी होते हुए भरतपुर के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें. मंत्री विश्वेंद्र सिंह का भाजपा पर प्रहार, कहा- उन्हें 'भारत जोड़ो यात्रा' से दिक्कत लेकिन जनता जनाक्रोश के खिलाफ

उन्होंने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पर्यटन के हालातों का जायजा लेने धौलपुर आए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण टूरिज्म पॉलिसी भी निकाली है जो कि सौ प्रतिशत फ्री है.

उन्होंने बताया कि टूरिज्म पॉलिसी को टैक्स फ्री रखा गया है. टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए नए-नए आयाम धौलपुर जिले में स्थापित किए जाएंगे. पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन को कमर्शियल का दर्जा दिया जाएगा. इससे युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट फ्रेंडली करने के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित कर बेहतरीन पॉलिसी बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट सर्किल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे. पर्यटन के विस्तार के लिए यहां रहने की भी व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.