ETV Bharat / state

बजरी खनन से परेशान व्यक्ति चढ़ा पानी की टंकी पर, समझाइश कर नीचे उतारा, शांतिभंग में किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 5:18 PM IST

youth climbed tank annoyed by illegal mining
बजरी खनन से परेशान व्यक्ति चढ़ा पानी की टंकी पर

दौसा के बांदीकुई में अवैध बजरी खनन से परेशान एक व्यक्ति तहसील कार्यालय के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने युवक को समझा कर उतारा और शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया.

दौसा. जिले के बांदीकुई में बजरी के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को एक युवक तहसील कार्यालय के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया. मामले की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़े व्यक्ति से समझाइश कर उसे नीचे उतारा. टंकी से उतरने के बाद विक्रम सिंह (40) को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसकी मांगों लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करने का भी भरोसा दिया.

बजरी खनन को लेकर परेशान था: टंकी पर चढ़ने वाले विक्रम सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से बडियाल कला में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन को शिकायत कर रहा है. लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. उन्होंने बताया कि यहां पर नदी से अवैध रूप से बजरी ले जाइ जा रही है. रोजाना बड़ी संख्या में बजरी से भरे ट्रैक्टर यहां से गुजरते हैं. गत दिनों भी एक ट्रैक्टर से उसका एक्सीडेंट भी हो गया. लेकिन अभी तक बजरी का अवैध खनन नहीं रोका गया.

पढ़ें: नेक्सा एवरग्रीन घोटाला : ठगी के शिकार पीड़ित पानी की टंकी पर चढ़े, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इस बारे में वह तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों से शिकायत कर चुका है. साथ ही बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर वह मजबूरी में पानी की टंकी पर चढ़ा है. ऐसे में जब तक बजरी का अवैध खनन नहीं रोका जाएगा, वह टंकी पर से नहीं उतरेगा. मामले की सूचना पर डिप्टी एसपी ईश्वर सिंह, थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौके पर पहुंच गए और युवक को नीचे उतारने के लिए समझाइश करने लगे.

पढ़ें: REET Recruitment 2018: फिर पानी की टंकी पर चढ़े एमबीसी वर्ग के युवा, रीट भर्ती 2018 में नियुक्ति की कर रहे थे मांग, समझाइश के बाद नीचे उतरे

कार्रवाई के आश्वासन पर उतरा नीचे: वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि युवक द्वारा माइनिंग विभाग और जिला कलेक्टर को खनन को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद माइनिंग विभाग द्वारा कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन युवक कार्रवाई से असंतुष्ट था. ऐसे में कार्रवाई की मांग को लेकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया था. युवक को कार्रवाई का भरोसा देकर नीचे उतारा गया. वहीं युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.