ETV Bharat / state

दौसा में चलती बस में लगी आग, ड्राइवर खलासी ने कूदकर बचाई जान

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 11:54 AM IST

fire caught in running bus, Dausa news
दौसा में चलती बस में लगी आग

दौसा में एक चलती बस में आग लग गई. आग ने इतना विकराल रूप धरा कि देखते-देखते ही पूरी बस जलकर खाक हो गई. बस बरातियों को लेने के लिए बारातियों को लेने के लिए जयपुर से लालसोट आ रही थी.

दौसा. जिले के कोथुन हाईवे पर एक चलती लग्जरी बस में अचानक आग लग गई. जयपुर से लालसोट जा रही लग्जरी बस में आग इतनी भीषण लगी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर कबाड़ हो गई.

दौसा में बस में लगी आग

रविवार शाम को NH 11 ए पर होदयाली व दौलतपुरा मोड़ पर बारातियों से भरी एक निजी लग्जरी बस में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरी बस जल गई. सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि बस में कोई सवारी नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया. वहीं आग लगने के बाद आनन-फानन में बस को सड़क किनारे खड़ी कर चालक परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई.

घटना की सूचना लोगों को मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच मच गया. सैकड़ों की तादाद में लोग हाईवे पर एकत्रित हो गए. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही लालसोट पुलिस दमकल लेकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन दमकल से आग पर काबू पाया जाता, तब तक बस पूरी तरह जलकर कबाड़ बन चुकी थी.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: मारूती वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत

मामले को लेकर लालसोट थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि बारातियों को लेने के लिए जयपुर से लालसोट आ रही लग्जरी बस से धुआं उठने का पता चला तो चालक पंकज सिंह गाड़ी को रोककर चालक परिचालक में कूदकर जान बचाई.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वाले वाहनों को रोका व दमकल की सहायता से बस की आग बुझाई. हालांकि, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. तकरीबन डेढ़ घंटे बाद हाईवे से जाम खुलवा कर यातायात सुचारू करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.