ETV Bharat / state

एक बेटी ने अपनी मां, मौसी और मामा पर दुष्कर्म करवाने का आरोप लगाया

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 7:40 PM IST

राजस्थान लेटेस्ट न्यूज  दौसा में दुष्कर्म  सीरियल रेप कांड  नाबालिग से रेप  crime in dausa  dausa latest news  crime in rajasthan  rape of minor  serial rape case
नाबालिग से रेप

दौसा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक नाबालिग रेप पीड़िता ने अपने सगे-संबंधियों पर रेप करवाने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सोमवार को पीड़िता कलेक्ट्रेट पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

दौसा. एक ही परिवार के चार महिलाओं के साथ बहुचर्चित रेप कांड मामले में नया मोड़ आ गया है. नाबालिग रेप पीड़िता कलेक्ट्रेट पहुंची और सहायक कलेक्टर मनीषा मीणा को ज्ञापन सौंपकर अपनी व्यथा बताई. रेप पीड़िता का कहना है, जिस आरोपी को रेप के मामले में सजा हुई है, वह उसे फांसी की सजा दिलवाना चाहती है. लेकिन उसके परिजन समझौता करने का दबाव बना रहे हैं.

नाबालिग रेप पीड़िता का आरोप है, उसे दुष्कर्म जैसे गंदे काम के लिए उकसाने का काम भी उसकी मां, मामा और मौसियों ने किया है. मुख्य आरोपी के अलावा अन्य सह आरोपियों से उसके परिजनों ने पैसे लेकर समझौता कर लिया है. अब मुख्य आरोपी से भी समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. फिलहाल, पीड़िता अपने ताई के पास रहती है, सोमवार को वह अपनी ताई के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दी और ज्ञापन के माध्यम से मां, मामा और मौसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की.

यह भी पढ़ें: चूरू : जीजा ने विवाहित साली को ब्लैकमेल कर किया 1 साल तक दुष्कर्म, गिरफ्तार

गौरतलब है, गत जनवरी महीने की 21 से 24 तारीख के बीच चार दिन में एक ही परिवार की चार महिलाओं ने एक व्यक्ति और एक अन्य आरोपी पर रेप का मुकदमा महिला थाने में दर्ज करवाया था. इस सीरियल रेप कांड मामले में महिला, उसकी दो बहनें और एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था.

यह भी पढ़ें: जीजा ने साली का रेप कर बनाया गर्भवती, डिलीवरी में आई थी हाथ बंटाने

रेप पीड़िता सोमवार को मीडिया के सामने आई और कहा, उसको इस गंदे काम तक पहुंचाने में उसकी मां, मौसी और मामा का हाथ रहा है. ऐसे में इस मामले में अब मां सहित सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए. इसके लिए पीड़िता पिछले दिनों रेंज आईजी को भी ज्ञापन भेज चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.