ETV Bharat / state

दौसा: सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ किया, 5 लाख का माल ले उड़े

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 9:27 PM IST

दौसा न्यूज  क्राइम इन दौसा  दौसा में चोरी  धौलपुर न्यूज  चोरी न्यूज  चोरी की खबर  news of the theft  Chori News  Dholpur News  theft in dausa  crime in dausa  dausa news
5 लाख का माल ले उड़े

दौसा में मान क्लब के समीप कॉलोनी में चोरी की वारदात हुई है. लॉकडाउन के चलते 2 मई को ही मकान मालिक जयपुर चले गए थे. जब आकर देखा तो करीब 5 लाख के माल गायब मिले.

दौसा. शहर के मान क्लब के समीप आदर्श कॉलोनी में गुरुवार को चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक भगवान सहाय स्वामी लॉकडाउन के चलते अपने बेटे के पास जयपुर चले गए थे. 2 मई से दौसा स्थित यह मकान सूना पड़ा हुआ था. गुरुवार को जैसे ही मकान मालिक भगवान सहाय घर आया तो ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था.

5 लाख का माल ले उड़े

यह देख मकान मालिक के होश उड़ गए, जब पीड़ित ने अपने जरूरी सामान संभाला तो 50 हजार रुपए नकद, करीब साढ़े चार लाख के जेवरात और 50 हजार रुपए के ब्रांडेड कपड़े बर्तन गायब मिले. चोरी की वारदात की सूचना पर कोतवाली थाना पहुंची और मौका मुआवना कर चोरों की तलाश में जुट गई. मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया, मान क्लब के समीप एक रिटायर्ड शिक्षक भगवान सहाय स्वामी का मकान पिछले एक-दो महीने से सुना पड़ा था. इसका फायदा उठाकर चोरों ने उस पर हाथ साफ कर दिया.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: हत्या कर 5 महीने से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में जब भगवान श्री स्वामी गुरुवार को वापस अपने बेटे के पास से दौसा मकान पर आया तो चोरी की वारदात का पता चला सूचना मिलते ही मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल, पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी और अन्य साक्ष्य जुटाकर चोरों को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.

धौलपुर के बाड़ी में चोरी

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुमट गैरत खेल मोहल्ले में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा एक घर को अपना निशाना बनाया गया. 60 हजार से अधिक की नगदी के साथ लाखों रुपए कीमत के आभूषणों को चुराकर चोर फरार हो गए. सुबह घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित को हुई तो होश उड़ गए. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका-मुआयना किया है.

पीड़ित इकराम कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया, वह स्वयं अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ छत पर सो रहे थे और सुबह 4 बजे नमाज़ पढ़ने के लिए उठे और छत से नीचे आए तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है. कमरे में सामान बिखरा देखा, जिस पर उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को उठाया और बिखरे सामान की जानकारी दी. तब सभी लोगों द्वारा देखा कि कमरे में रखे सामान के अलावा लोहे की अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था, जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप लूट की फिराक में बैठे 5 बदमाश गिरफ्तार, पहले से इन पर दर्ज 54 मुकदमें

अलमारी के लॉकर में से 63 हजार रुपए की नगदी और एक अंगूठी, एक नाक की लोंग, दो कानों के झाले सोने के चोरी हो चुके हैं. घर के सदस्यों के चार मोबाइल चोरी हो गए थे, जिसमें से दो मोबाइल एंड्रॉयड और दो सादा थे. चोरी की सूचना पीड़ित इकराम कुरैशी ने सुबह 4 बजे कंट्रोल रूम पर दी और 4 बजकर 30 मिनट पर बाड़ी थाना पुलिस पहुंची और चोरी की घटना का जायजा लिया.

धौलपुर के बाड़ी में चोरी

घटना के संबंध में बाड़ी थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. उधर, लगातार शहर में हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, जिसका पुलिस दम भरती है 'आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय' फिलहाल चोरी की घटना को लेकर शहर के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.