ETV Bharat / state

दौसा: स्कूली छात्राओं से भरा जुगाड़ पलटा, आधा दर्जन छात्राएं घायल

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 6:55 PM IST

नेशनल हाईवे 21 पर निकट पुरी के समीप मंगलवार को एक स्कूली छात्राओं से बड़ा जुगाड़ पलट गया. जिसमें करीब आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गई. जिन्हें सिकराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया है.

दौसा न्यूज, dausa news

दौसा. जिले के सिकराय उपखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर मंगलवार शाम को दो दर्जन छात्राओं से भरा जुगाड़ पलट गया. इस घटना में करीब आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गई. वहीं घायल छात्राओं को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन घायलों में एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

स्कूली छात्राओं से भरा जुगाड़ पलटा

थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि डेंडा बसेड़ी गांव से एक जुगाड़ में दो दर्जन से अधिक छात्राएं आ रही थी. राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकटपुरी के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे जुगाड़ पलट गया और उसमें बैठी छात्राएं घायल हो गई. सभी घायल छात्राओं को सामुदायिक अस्पताल सिकराय में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को लेकर अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई.

घटना की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने घनश्याम मीणा ने घटना पर पहुँचकर जायजा लिया. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन होने के बाद सभी छात्राएं अपनी कोच के साथ में डेंडा बसेड़ी गांव में रुकी हुई थी. वहां रुकने के बाद मंगलवार को छात्राएं जुगाड़ से वापस लौट रही थी.

पढ़े: कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर

उसी दौरान निकट पुरी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने जुगाड़ को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे अनियंत्रित होकर जुगाड़ के पलट जाने से जुगाड़ में सवार छात्राओं में से तकरीबन आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गई. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय में भर्ती करवाकर उपचार करवाया गया है, वहीं एक छात्रा की हालत गंभीर होने के चलते उसे दोसा जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है.

Intro:नेशनल हाईवे 21 पर निकट पुरी के समीप एक स्कूली छात्राओं से बड़ा जुगाड़ पलट जाने से आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गई जिन्हें सिकराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया।Body:दौसा, जिले के सिकराय उपखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर मंगलवार शाम को दो दर्जन छात्राओं से भरा जुगाड़ पलट गया। जिससे आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गई। घायल छात्राओं को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया जंहा पर एक छात्रा की गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल किया रेफर।
थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि डेंडा बसेड़ी गांव से एक जुगाड़ में दो दर्जन से अधिक छात्राएं बैठ कर आ रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकटपुरी के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे जुगाड़ पलट गया और उसमें बैठी छात्राएं घायल हो गई। सभी घायल छात्राओं को सामुदायिक अस्पताल सिकराय में भर्ती कराया। घटना को लेकर अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने घनश्याम मीणा ने घटना पर पहुँच कर जायजा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन होने के बाद समापन देरी से होने के चलते ये छात्राएं अपनी कोच के साथ में डेंडा बसेड़ी गांव में चली गई थी । वहां रुकने के बाद मंगलवार को छात्राएं जुगाड़ से वापस लौट रही थी । इसी दौरान निकट पुरी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने जुगाड़ को पीछे से टक्कर मार दी । जिससे अनियंत्रित होकर जुगाड़ के पलट जाने से जुगाड़ में सवार छात्राओं में से तकरीबन आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गई । जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय में भर्ती करवाकर उपचार करवाया जा रहा है । व एक छात्रा को गंभीर हालत होने के चलते दोसा जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया ।बाइट जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.