ETV Bharat / state

कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 3:20 PM IST

लगातार चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस भी बनेगी कैडर बेस पार्टी. अब तक मास बेस पार्टी माना जाता था कांग्रेस को. लेकिन अब कांग्रेस भी अपना कैडर तैयार करने की शुरूआत कर दी है.

बूथ मैनेजमेंट की ट्रैनिंग, जयपुर खबर, jaipur latest news, congress party jaipur news

जयपुर. लोकसभा चुनावों में लगातार हार का सामना करने के बाद कांग्रेस को एक बात समझ आ गई है. उसे भी भाजपा की तरह खुद का कैडर तैयार करना होगा. वो भी नौजवान जो ना केवल पार्टी को मजबूती देने के लिए काम करें. बल्कि युवाओं को भी साथ में जोड सके. इसके लिए अब कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. 12 सितम्बर को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक में इसका खाका भी तैयार किया जायेगा.

कांग्रेस पार्टी भी करेगी अपना कैडर तैयार

दरअसल हाल ही में हुई प्रदेश ट्रैंनिंग सयोजकों के साथ दिल्ली में हुई बैठक के में ये फॉर्मू्ला संगठन महामंत्री केसी वेनूगोपाल के सामने रखा गया था. जिसे सोनिया गांधी के सामने पहुंचाया गया. जिसे सोनिया गांधी ने स्वीकार भी कर लिया है. 12 सितम्बर को दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद उन कार्यकर्ताओं को छांटने का काम शुरू हो जायेगा. जो प्रदेश के ट्रेनर के तौर पर काम करेंगे. पहले राष्ट्रीय स्तर पर इन 25 ट्रेनरों को तैयार किया जायेगा.

पढे़ं- कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

इन्हें 14 बिंदुओं पर ट्रेंन किया जाएगा. इसमें कांग्रेस की विचारधारा से लेकर समाज में वोटर्स को पार्टी से जोड़ने और बूथ मैनेजमेंट तक की ट्रैनिंग, कांग्रेस का इतिहास, गांधीवादी विचारधारा, रचनात्मक सामाजिक कामों के जरिए समाज का विश्वास अर्जित करने के लिए ट्रेंन किया जाएगा. साथ ही संगठन कौशल, चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भूमिका, मौजूदा राजनीतिक चुनौतियां, मौजूदा राजनीतिक परिद्श्य और कार्यकर्ता की भूमिका, सांप्रदायिक संगठन देश के लिए खतरा, युवा आंदोलन और देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका, महिला सशक्तिकरण, पंचायती राज शामिल होंगे.

पढे़ं- करोड़ों भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने वाली संसद भी राष्ट्रभाषा हिन्दी का सम्मान करती है : बिरला

तैयार ट्रेनर ही फिर आगे प्रदेशों में ट्रेनिंग देंगे. खास बात ये है कि जो ट्रेनर तैयार किये जायेगे इनकी उमर 25 साल से 35 साल होगी. यानि की पार्टी का साफ मत है कि वो यूवाओं को अपने साथ जोड़ सके. पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में राजस्थान सहित सभी राज्यों के नेताओं को इसका टास्क दिया है. जल्द ही प्रदेश, जिला और ब्लॉक लेवल पर कार्यकर्ताओं के लिए ट्रैनिंग कैंप लगाए जाएंगे.

Intro:लगातार चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस भी बनेगी कैडर बेस पार्टी अब तक मास बेस पार्टी माना जाता है कांग्रेस को लेकिन अब करेगी कांग्रेस भी अपना कैडर तैयार,इसके लिए राजस्थान में शुरूआत दी जायेगी हर लोकसभा के लिए एक नेता को ट्रेनिंग जो करेगा बाकी कार्यकर्ताओं के ट्रेन,ये कैडर होगा 25 से 35 साल का यूवा ,दिल्ली में 12 सितम्बर को होने वाली बैठक में होगा इसका खाका तैयार,संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी तैयार करेगी अपना कैडरBody:लगातार दो लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस को एक बात समझ आ गयी है कि उसे भी भाजपा की तरह खूदका कैडर तैयार करना होगा वो भी नोजवान जो ना केवल पार्टी को मजबूती देने के लिए काम करे बल्कि यूवाओं को भी साथ में जोड सके। इसके लिए अब कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है ओर 12 सितम्बर को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक में इसका खाका भी तैयार किया जायेगा।दरअसल हाल ही में हुई प्रदेश ट्रैंनिंग सयोजकों के साथ दिल्ली में हुई बैठक के में ये फॉर्मू्ला संगठन महामंत्री केसी वेनूगोपाल के सामने रखा गया था जिसे राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के सामने पहुचाया गया जिसे सोनिया गांधी ने स्वीकार भी कर लिया है और 12 सितम्बर को दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद उन कार्यकर्ताओं को छांटने का काम शूरू हो जायेगा जो प्रदेश के ट्रेनर के तोर पर काम करेंगे पहले राष्ट्रीय स्तर पर इन 25 ट्रेनरों को तैयार किया जायेगा जिन्हे 14 बिंदुओं पर ट्रेंड किया जाएगा, इसमें कांग्रेस की विचारधारा से लेकर समाज में पैठ बनाने, वोटर्स को पार्टी से जोड़ने और बूथ मैनेजमेंट तक की ट्रैनिंग, कांग्रेस का इतिहास, गांधीवादी विचारधारा, रचनात्मक सामाजिक कामों के जरिए समाज का विश्वास अर्जित करना, संगठन कौशल, चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भूमिका, मौजूदा राजनीतिक चुनौतियां, मौजूदा राजनीतिक परिद्श्य और कार्यकर्ता की भूमिका, सांप्रदायिक संगठन देश के लिए खतरा, युवा आंदोलन और देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका, महिला सशक्तिकरण, पंचायतीराज शामिल होंगे। तैयार ट्रेनर ही फिर आगे प्रदेशों में ट्रेनिंग देंगे खास बात ये है कि जो ट्रेनर तैयार किये जायेगे इनकी उमर 25 साल से 35 साल होगी यानि की पार्टी का साफ मत है कि वो यूवाओ को अपने साथ जोड सके । पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में राजस्थान सहित सभी राज्यों के नेताओं को इसका टास्क दिया है, जल्द ही प्रदेश, जिला और ब्लॉक लेवल पर कार्यकर्ताओं के लिए ट्रैनिंग कैंप लगाए जाएंगे।
भाजपा ने अपनाया था विस्तारक फार्मूला अब कांग्रेस भी उसी मॉडल पर तैयार करेगी अपने ट्रेनर
दरअसल दो बार से लगातार लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद अब कांग्रेस संगठन को पूरी तरह से मजबूत बनाने को लेकर प्रयास शुरू हो गयें है।इसके तहत पार्टी के सामने जब हार के कारण आये तो ये बात भी सामने आयी कि मॉस बेस होने के साथ ही पार्टी को कैडर बेस बनाना होगा।इसके तहत जब ट्रेनिंग संयोजकों के साथ दिल्ली में बैठक हुई तो ये बात सामने आयी कि जिस तरह से भाजपा ने विस्तारक बनाकर भाजपा के कैडर को मजबूत किया उसी तरह से कांग्रेस को भी अपना कैडर तैयार करना होगा ताकि आने वाले समय में चुनावों में इस कैडर का फायदा कांग्रेस को मिल सके।इसके लिए कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं ट्रेंड करके उन्हें ट्रेनर बनाया जायेगा। ये ट्रेनर पार्टी के लिए कैडर तैयार करने के साथ साथ कार्यकर्ताइों को पार्टी की विचारधारा से लेकर जनाधार बढ़ाने और बूथ मैनेजमेंट तक की ट्रैनिंग देंगे।हालांकी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले भी ट्रेनिंग कैम्प जयपुर में आयोजित हुआ था लेकिन इसमें बाहर से ट्रेनर आये थे लेकिन अब कांग्रेस चाहती है कि हर राज्य का अलग से एक कैडर ऐसा तैयार कर दिया जाये जो हमेशा सक्रिय रहे और लगातार ट्रेनिंग के जरिये कांग्रेस का कैडर तैयार करता रहे ताकि चुनावों में उसे दिक्कत का सामना नही करना पडे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इन 14 बिदुओं पर दी जाएगी ट्रैनिंग :

बाइट सूरेश चौधरी संयोजक राजस्थान ट्रेनिंग प्रोग्राम संयोजकConclusion:
Last Updated : Sep 10, 2019, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.