ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जीतकर वापस घर लौटा कोरोना योद्धा, ग्रामीणों ने किया स्वागत

author img

By

Published : May 11, 2020, 7:44 PM IST

corona warrior news, corona warrior news in hindi
dausa corona warrior news

दिल्ली पुलिस में लंबे समय से तैनात खेड़ी गांव निवासी राय सिंह गुर्जर कोरोना योद्धा के रूप में अपनी ड्यूटी करते हुए कोरोना से संक्रमित हो गया था. अब रायसिंह कोरोना को हरा कर अपने गांव वापस आ चुके है. जिनका ग्रामीणों ने जमकर स्वागत किया.

दौसा. कोरोना को हराकर घर लौटा कोरोना योद्धा तो ग्रामीणों ने उसके स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए. ग्रामीणों की ओर से पूरे गांव को सजाया गया. साथ ही कोरोना योद्धा के स्वागत में ग्रामीणों ने जमकर पुष्प वर्षा की.

जिले के खेड़ी गांव निवासी राय सिंह गुर्जर दिल्ली पुलिस में लंबे समय से तैनात हैं. ऐसे में कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रूप में ड्यूटी करते हुए वह कोरोना संक्रमित हो गए. कोरोना संक्रमित होते ही चिकित्सा विभाग ने दिल्ली पुलिस के जवान राय सिंह सहित उसके परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया.

कोरोना को हरा कर घर लौटे कोरोना योद्धा का ग्रामीणों ने किया स्वागत

वहीं परिजनों की रिपोर्ट जब नेगेटिव आई तो उन्हें तो होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया. लेकिन पुलिस के जवान रायसिंह को कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उन्हें अस्पताल में ही क्वॉरेंटाइन किया गया. लेकिन पॉजिटिव सोच और आत्मविश्वास के चलते कोरोना योद्धा रायसिंह गुर्जर ने इस जंग में कोराना को हरा दिया और खुद जीत गए.

इस जंग को लेकर योद्धा राय सिंह ने बताया कि कोराना पॉजिटिव आते ही पहले तो वह भी घबरा गए थे. लेकिन उनके अधिकारियों ने और साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बहुत सहयोग किया और वह उन्हें समय-समय पर मोटिवेट करते रहे. जिसके चलते उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया और कुछ ही दिनों में उन्होंने कोरोना को हरा दिया.

पढ़ें: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर पोकरण परीक्षण को किया याद

राय सिंह ने बताया कि संक्रमण होने के बाद हमें घबराना नहीं चाहिए. इसके लिए हमें आत्मविश्वास की जरूरत है. पॉजिटिव सोच के साथ ही कोरोना को हराया जा सकता है. गरम पानी और उपचार के साथ-साथ हमें कोरोना को हराने में पॉजिटिव सोच की बहुत आवश्यकता है. इसी वजह से उन्होंने कोरोना को इस जंग में मात दे दी है. जिसके बाद जब वह गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके स्वागत में जमकर पुष्प वर्षा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.