दौसा में प्रेमी युगल ने की खुदकुशी, रेल की पटरियों पर मिले शव
दौसा में प्रेमी युगल ने की खुदकुशी, रेल की पटरियों पर मिले शव
प्रेमी युगल ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली, दोनों का शव रेल की पटरियों के किनारे मिला है. वारदात की सूचना मिलने पर कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शवों को बांदीकुई अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है.
दौसा. जिले के कोलवा रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक युवक और युवती की सुसाइड की खबर सामने आई है. दोनों के शव रेल की पटरियों के किनारे मिली है. घटना की सूचना मिलने के बाद कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जीआरपी का क्षेत्र होने के कारण जीआरपी बांदीकुई को भी सूचना दी गई. सूचना के बाद बांदीकुई जीआरपी भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बांदीकुई अस्पताल में शिफ्ट करवाया. मृतक युवक की पहचान दौसा के गणेशपुरा निवासी श्याम सुंदर सैनी के रूप में हुई है. वहीं मृतका की पहचान सिंडोली के मालियों की ढाणी निवासी प्रियंका सैनी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि प्रियंका सैनी बीती रात करीब 12 बजे से घर से लापता थी और परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम में लड़की के लापता होने की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस लड़की को तलाश कर रही थी, लेकिन तड़के सुबह उसकी लाश मिली है. प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकेगा. इस पूरे मामले की जांच बांदीकुई जीआरपी पुलिस कर रही है. फिलहाल दोनों शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
आत्महत्या के कारणों की पता लगाने में जुटी जीआरपी : बांदीकुई जीआरपी अब शवों के पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों बीती रात अपने घरों से निकले थे. सुबह दोनों के शवों को रेल की पटरियों से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रियंका सैनी बीती रात करीब 12 बजे से घर से लापता थी. परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम में लड़की के लापता होने की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस लड़की को तलाश कर रही थी. पुलिस प्रथम दृष्टया इसको प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला मान रही है. हालांकि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता पुलिस जांच के बाद सामने आ सकेगा. इस पूरे मामले की जांच बांदीकुई जीआरपी पुलिस कर रही है और शवों के पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
