ETV Bharat / state

अजय माकन का सालासर दौरा, कहा- भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनना चाहिए

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 4:13 PM IST

Ajay Maken on Salasar tour,  Churu News
अजय माकन का सालासर दौरा

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी गुरुवार को सालासर दौरे पर पहुंचे और बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम में सबकी आस्था है. श्रीराम का भव्य मंदिर बनना चाहिए.

सुजानगढ़ (चूरू). राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा गुरुवार को सालासर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बालाजी मंदिर पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इसका बाद कांग्रेस नेताओं ने बालाजी गौशाला संस्थान में गौमाता की पूजा की.

भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनना चाहिए

इस दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने राम मंदिर को लेकर कहा कि भगवान श्रीराम में सबकी आस्था है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनना चाहिए. वहीं, इससे पहले अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस नेता मनोज मेघवाल, पुसाराम गोदारा, विधायक नरेंद्र बुडानिया सहित शेखावाटी के नेताओं से मुलाकात की.

सुजानगढ़ में माकन ने दिया राहुल गांधी की रैली को लेकर निमंत्रण

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा राहुल गांधी की मकराना रैली को लेकर बुधवार को सुजानगढ़ में कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने सुजानगढ़ में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर माकन, कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी पर किए कटाक्ष

माकन ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों की हितैषी नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है. वहीं, इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सुजानगढ़ के राजकीय जाजोदिया स्कूल में 12वीं कक्षा में बिताए हुए पल को बताया.

Ajay Maken on Salasar tour,  Churu News
अजय माकन का सालासर दौरा

साथ ही अजय माकन ने सुजानगढ़ के लोगों को मारवाड़ी भाषा में राहुल गांधी के दौरे को लेकर निमंत्रण दिया. इस अवसर पर माकन और डोटासरा का कांग्रेस नेता मनोज मेघवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.