ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं- राजस्थान में डबल इंजन की सरकार,प्रगति के पथ पर बढ़ेगा प्रदेश

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 8:39 PM IST

दीया कुमारी का स्वागत
दीया कुमारी का स्वागत

डिप्टी सीएम दीया कुमारी गुरुवार को चूरू के रतनगढ़ पहुंची. पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया. देर शाम को दीया कुमारी गंगानगर पहुंच गई हैं जहां वो शुक्रवार को करणपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी का स्वागत

चूरू. डिप्टी सीएम दिया कुमारी के गुरुवार को रतनगढ़ पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अभिनंदन समारोह में पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि भी मौजूद थे. दीया कुमारी जयपुर से करणपुर जाते समय रतनगढ़ में थोड़ी देर के लिए रुकी. इस दौरान पूर्व विधायक महर्षि के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का साफा शॉल व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि पार्टी ने जो बड़ी जिम्मेदारी दी है उसको बखूबी निभाऊंगी. उन्होंने कहा कि मैं पूरा प्रयास करूंगी की आप के सभी काम पूरे हो. डिप्टी सीएम ने कहा कि आप लोगों को कोई भी काम हो कभी भी आप बिना किसी संकोच के मेरे पास आए, आपके काम का समाधान की तुरंत कोशिश करूंगी.

पढ़ें: पेपर लीक पर भजनलाल सरकार का फैसला, दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत होगा ट्रायल

प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा प्रदेश: उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित हो चुकी है. डबल इंजन की सरकार बनने से प्रदेश का अब प्रगति की पथ पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सभी का सौभाग्य है कि देश व हमारा नेतृत्व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं और उनके साथ मिलकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी के साथ व टीम के साथ मिलकर हम लोग काम करेंगे. दीया कुमारी ने कहा कि आने वाली 22 तारीख को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी है हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है की सालों से जिसका इंतजार था वह घड़ी आने वाली है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ में आगे बढ़कर भारतीय जनता पार्टी को यशस्वी बनाएंगे. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा, भागीरथ सिंह राठौड़, निरंजनदेव रूथला व महेंद्र गुर्जर गौड, पूर्व प्रधान संतोष तालनिया सहित सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.