ETV Bharat / state

पेपर लीक पर भजनलाल सरकार का फैसला, दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत होगा ट्रायल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 10:30 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को सीएमओ में उच्चस्तरीय बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. बैठक में पेपरलीक/नकल दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत ट्रायल कराने का फैसला किया गया है. वहीं, मुख्य सचिव और डीजीपी स्तर से भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

पेपर लीक को लेकर भजनलाल सरकार का फैसला
पेपर लीक को लेकर भजनलाल सरकार का फैसला

जयपुर. विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा रहा है. इसी मुद्दे के दम पर भाजपा ने प्रदेश में जीत हासिल की है. प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही पेपर लीक और नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए प्रदेश की भजन लाल सरकार लगातार एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश की भजन लाल सरकार ने युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशीलता निर्णय लिया है.

राज्य सरकार की ओर से आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सार्वजनिक परीक्षाओं में पेपरलीक प्रकरण रोकने और नकल माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए सख्त कदम उठाए हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में पेपरलीक/नकल दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत ट्रायल कराने का निर्णय लिया गया है. बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी स्तर से भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग करने का भी फैसला लिया गया है.

पढ़ें: एक्शन में भजनलाल सरकार, औचक निरीक्षण के दौरान एसएमएस अस्पताल से नदारद रहने वाले नर्सिंग अधिकारियों पर गिरी गाज

ये हुए निर्णय : सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि आने वाली भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक और नकल जैसी गडबड़ियों को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे. इसके लिए परीक्षा से पूर्व मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक स्तर से जिला कलक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक से सीधा संवाद कर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए गठित उड़नदस्तों के लिए पर्याप्त अधिकारी और पुलिस बल जिलों को उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परीक्षा केन्द्रों एवं कोचिंग संस्थानों के बारे में विभिन्न स्रोतों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती है, उन पर विशेष निगरानी रखी जाए. ऐसे परीक्षा केन्द्रों और कोचिंग संस्थानों की संदिग्धता पाए जाने पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए. शर्मा ने कहा कि पूर्व में जिन अपराधियों का चालान किया गया है, राज्य सरकार की ओर से उन अपराधियों का केस ऑफिसर स्कीम और विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से शीघ्र ट्रायल करवाया जाएगा साथ ही उन्हें अधिकतम दंड दिलवाने के प्रयास किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों का पता लगाने के लिए पुख्ता सूचना तंत्र विकसित किया जाए. आमजन की ओर से इस संबंध में एसआईटी की ओर से जारी हेल्पलाइन नम्बर 9530428258 पर सूचना दी जा सकती है.

पढ़ें:भजनलाल सरकार दूसरा बड़ा दांव जल्द, अब पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की तैयारी

बेरोजगारों को न्याय प्राथमिकता : मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगार और मेहनती युवाओं को न्याय दिलाना और परीक्षाओं में गोपनीयता बनाए रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इन निर्णयों से नकल संबंधी प्रकरणों में प्रभावी जांच कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने में सहायता मिलेगी. बता दें कि एसओजी द्वारा हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के विज्ञान ओर सामान्य ज्ञान के साथ शैक्षणिक मनोविज्ञान विषय की लिखित परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों के रूप में बैठने वाले पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक हेमंत गेरा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन और एडीजी तकनीकी वी के सिंह मौजूद थे.

हनुमान की अंधेरी जिंदगी में आया उजाला: मोतियाबिंद के कारण अब तक मुश्किल जिंदगी जी रहे जयपुर के अजयराजपुरा गांव के निवासी हनुमान बावरिया की जिंदगी में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की संवेदनशीलता के कारण खुशियां लौट आई हैं. दरअसल मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर तहसील के अजयराजपुरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं सुशासन दिवस कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां हनुमान बावरिया ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेश होकर मोतियाबिंद के कारण आने वाली परेशानियों के बारे में बताया, इस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अधिकारियों को तुरंत हनुमान की आंखों का ऑपरेशन कराने के निर्देश दिए. जयपुर के रूकमणी देवी बेनी प्रसाद राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय में गुरूवार को हनुमान का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो गया और वह पूरी तरह स्वस्थ है.

Last Updated :Dec 28, 2023, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.