ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : अपहरण के मामले में तीन सगे भाई गिरफ्तार, अपहृत को मध्यप्रदेश से किया दस्तयाब

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 8:28 PM IST

Three accused arrested in kidnapping case in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में अपहरण के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ की मंडिफिया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अपहृत को मध्यप्रदेश के निकटवर्ती जिले से दस्तयाब किया गया है.

चित्तौड़गढ़. मंडिफिया थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में तीन सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहृत को मध्यप्रदेश के निकटवर्ती जिले से बरामद किया गया है. मामले में कुल पांच लोग नामजद हैं शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मंडफिया थानाधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को प्रार्थी मंडिफिया निवासी मुजफ्फर पुत्र मुबारिक खान ने एक रिपोर्ट पुलिस थाने पर दी थी. इसमें बताया कि प्रार्थी के पिता मुबारिक खान को चित्तौड़गढ़ के किरखेड़ा निवासी शहजाद और जफर, मण्डफिया निवासी आसिफ , रेहान उर्फ सोनू आदि अपहरण कर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ राजेन्द्र कुमार गोयल ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में अपहरणकर्ताओं की तलाश कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें. Dowry Death: प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या, 8 महीने पहले हुई थी शादी...ससुराल वालों पर आरोप

मण्डफिया थानाधिकारी गोवर्धन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए अपहृत मुबारिक (56) निवासी मंडफिया को मध्यप्रदेश में जावद के पास से दस्तयाब कर लिया. प्रकरण में अपहरण के आरोपित किरखेड़ा निवासी आजाद खान, शहजाद खान व जफर खान को गिरफ्तार किया गया है. मामले में दो अन्य आरोपियों आसिफ और रेहान उर्फ सोनू की तलाश की जा रही है. फिलहाल अपहरण के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन चोरी के टायर की खरीद-फरोख्त से अपहरण का मामला जुड़ा होने का अंदेशा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.