ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : जन अनुशासन सप्ताह में बेवजह बाहर घुमने वाले 48 लोगों को पुलिस ने किया क्वॉरेंटाइन

author img

By

Published : May 3, 2021, 4:12 PM IST

कपासन हिंदी न्यूज, Kapasan Hindi News
चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों को भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर

चित्तौड़गढ़ के कपासन में सोमवार को पुलिस ने बेवजह घरों से बाहर घूमने वालों 48 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को कोरोना की नई गाइ़डलाइन की पालना के लिए जागरूक किया.

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. वहीं, सोमवार को जन अनुशासन सप्ताह में बेवजह बाहर घूमने वाले 48 लोगों को पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया. वहीं नगर में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को जागरूक भी किया गया.

जानकारी के अनुसार सोमवार को वीकेंड कफ्र्यू का समापन होते ही बाजारों में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. इस दौरान पुलिस बिना काम ही घूमने वाले लोगों को सस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर ले गई. जहां इनसे पूछताछ की जाएगी. इससे पूर्व नगर में थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत और तहसीलदार मोहकम सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. ये फ्लैग मार्च पांच बत्ती चैराहा से मुख्य बाजार, सुनारीया चौक, राशमी रोड़, आगरीया चौक तक आयोजित हुआ.

पढ़ें- मुख्य सचेतक महेश जोशी ने खुद ही कटवाया 500 रुपए का चालान, महापौर और परिवहन मंत्री अभी बाकी

फ्लैग मार्च में पुलिस ने माइक से लोगों को अनुशासन पखवाड़े के तहत गाइडलाइन पालना के प्रावधानों का संदेश दिया. वहीं लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने, मास्क अनिवार्य रूप पहननें, सामाजिक दूरी की पालना करने, बार-बार हैण्ड सैनिटाइज करने, अनुमत समय तक ही व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले रखने का संदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.