ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में यूरिया की भारी किल्लत, मांग के अनुरूप सप्लाई न होने से किसान परेशान

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 1:46 PM IST

Heavy shortage of Urea in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में यूरिया की भारी किल्लत

चित्तौड़गढ़ में इन दिनों यूरिया की भारी (Heavy shortage of Urea in Chittorgarh) किल्लत है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. खेत में फसल बर्बादी के कगार पर है और सड़क पर किसानों को अब भी यूरिया की ताक है.

चित्तौड़गढ़ में यूरिया की भारी किल्लत

चित्तौड़गढ़. इन दिनों पूरे जिले में यूरिया की भारी किल्लत (Heavy shortage of Urea in Chittorgarh) है. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंचायती क्षेत्रों से लेकर शहर तक में किसानों को कतारों में खड़ा होने के बाद भी यूरिया नहीं मिल पा रहा है. नतीजतन रबी की फसल खासकर गेहूं की फसल में पीलापन आना शुरू हो गया है. जिससे उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है.

शनिवार को शहर के दो स्थानों पर यूरिया के ट्रक पहुंचे, जहां पहले से ही किसानों की भारी कतार देखने को मिली. यहां शहर से 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले किसान (farmers upset due to lack of supply) पहुंचे थे. ऐसे में हालत यह थी कि दुकान पर कतार में खड़ा रहने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिला. जिसके बाद किसान नई पुलिया स्थित दूसरे दुकान पहुंचे, लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी.

इसे भी पढ़ें -Urea Shortage in Rajasthan : सीएम गहलोत का केंद्र पर निशाना, कहा- प्रदेश को डिमांड से कम यूरिया मिल रहा

ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि यहां पहले से ही महिला और पुरुष की दो लंबी-लंबी कतारें लगी थी. झगड़े फसाद की आशंका के कारण यहां पहले से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इस दौरान किसानों से हुई बातचीत में सामने (Fertilizer and Urea Shortage in Rajasthan) आया कि यूरिया आसपास के गांव में भी नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण उन्हें शहर का रुख करना पड़ रहा है, लेकिन यहां भी सप्लाई नहीं है. किसानों ने बताया कि यूरिया के अभाव में उनकी फसल पीली पड़ रही है. शीघ्र ही अगर उन्हें खाद मुहैया नहीं कराया गया तो उनकी फसल खराब हो जाएगी.

वहीं, शहर के सबसे बड़े स्टॉकिस्ट अनिल अभिकरण के संचालक राजेश जैन ने कहा कि यूरिया की अक्टूबर से ही कमी चल रही है. उन्होंने कहा कि 500 टन की जरूरत थी, लेकिन अब तक केवल 100 टन ही माल (Urea Shortage in Chittorgarh) मिल सका है. हालांकि, सरकार की ओर से यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया की सप्लाई की जा रही है. लेकिन किसान उसे यूज करने से कतरा रहे हैं. जबकि इसके रिजल्ट और भी बेहतर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.