ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 8 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त, तस्कर फरार

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:14 PM IST

चितौड़गढ़ की बस्सी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो से साढ़े आठ क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. मौके से बोलेरो में सवार तस्कर भागने में सफल रहा है. वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस सम्बंध में बस्सी थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है.

चितौड़गढ़ की खबर, डोडा चूरा जब्त, बस्सी पुलिस, क्राइम की खबर, Chittorgarh news, Doda sawdust seized, Bassi police, Crime news
डोडा चूरा के खिलाफ बस्सी पुलिस ने की कार्रवाई

चितौड़गढ़. बस्सी थाना पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर चितौड़गढ़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नाकाबंदी के आदेश दिए गए. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चितौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन और नीतिराज सिंह शेखावत वृत्ताधिकारी वृत्त गंगरार के पर्यवेक्षण में प्रशिक्षु आरपीएस राजेश कसाना व बस्सी थानाधिकारी विनोद मेनारिया ने हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सतीश कुमार और जोगाराम गश्त करते हुए नेगड़िया-सारण रोड की तरफ पहुंचे.

इसी दौरान सारण की तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप आती दिखी, जो पुलिस जीप को सामने से आता हुआ देखकर अपने वाहन को मुख्य मार्ग को छोड़कर नेगड़िया से घोसुण्डी जाने वाले कच्चे रास्ते की ओर भगाने लगा. पुलिस जाब्ता को उक्त वाहन के बारे में शंका होने से उसका सरकारी जीप से पीछा किया. इस पर बोलेरो चालक वाहन को थोड़ा आगे बबूल की घनी झाड़ियों के बीच में खड़ाकर नीचे उतर कर भागने लगा. पुलिस जाब्ते ने जीप से नीचे उतरकर भागने वाले व्यक्ति का पीछाकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन यह अंधेरे और बबूल की घनी झाड़ियों का फायदा उठाने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: पुलिस कार्रवाई में 13 क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बोलेरो वाहन के नजदीक जाकर देखा तो उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर RJ08-GA-3589 अंकित होकर उस पर काले रंग का तिरपाल रस्सी से बंधा हुआ था. थानाधिकारी बस्सी द्वारा उक्त वाहन के रस्से खोल कर प्लास्टिक के तिरपाल को हटाकर देखा तो उसमें काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए दिखाई दिए. कट्टों को नीचे उतारकर गिनती की तो कुल 43 नग भरे हुए पाए गए. उक्त समस्त कट्टों को खोलकर तलाशी ली गई तो 43 कट्टों में डोडा-चूरा भरा हुआ पाया गया. इनका नियमानुसार मौके पर ही जब्त कर वजन किया तो डोडा-चूरा का कुल वजन 8 क्विंटल 56 किलोग्राम मय बारदान के होना पाया गया. इस पर थाना बस्सी पर नियमानुसार प्रकरण पंजीबद्ध कर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अग्रिम अनुसंधान चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी को सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.