ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में वैक्सीन का स्टॉक खत्म, सेंटर्स पर लटके ताले, बैरंग लौट रहे लोग

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 6:07 PM IST

corona vaccine shortage,  corona vaccine shortage in chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में वैक्सीन का स्टॉक खत्म

चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. जिसके चलते वैक्सीन लगवाने आ रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उन्हें सही जानकारी देने वाला कोई नहीं है, जिसके चलते उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

चित्तौड़गढ़. राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन प्रोग्राम धीमा पड़ गया है. वहीं कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है. चित्तौड़गढ़ जिले में भी वैक्सीन की कमी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वो वैक्सीनेशन सेंटर्स से बैरंग लौट रहे हैं. प्रशासन के प्रयासों के चलते वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता तो आई है लेकिन अब वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है.

पढे़ं: वैक्सीन चोरी पर चिकित्सा मंत्री का बयान, कहा- मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में भी वैक्सीन खत्म हो गई और सेंटर्स पर ताले लग गए. हालत यह थी कि जिला चिकित्सालय स्थित सेंटर तो सुबह से ही नहीं खुले. जबकि वैक्सीनेशन के लिए लोग पहुंच रहे थे. हैरानी की बात यह है कि उन्हें संतोषप्रद जवाब देने वाला तक नहीं था. इस कारण कई लोग दोपहर तक भटकते रहे. पता चला है कि कल शाम तक केवल 4500 वैक्सीन उपलब्ध थी. जिन-जिन केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध थी वह आज 12 बजे तक खत्म हो गई.

चित्तौड़गढ़ में वैक्सीन का स्टॉक खत्म

लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि वैक्सीन खत्म हो गई तो कोई बात नहीं लेकिन उन्हें वापस कब आना है कब तक वैक्सीन आएगी इस बारे में प्रॉपर जानकारी देने वाला कोई नहीं है. जिसके चलते उन्हें बार-बार भटकना पड़ रहा है. जिला चिकित्सालय में तो दोनों ही सेंटर्स पर सुबह से ही ताला लगा था और सन्नाटा पसरा था. ऐसे में लोगों को और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा.

इस संबंध में जिला चिकित्सालय के प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. इस बारे में हमने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दे दी है और शीघ्र ही वैक्सीन उपलब्ध होने के साथ ही लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.