ETV Bharat / state

उदयपुर परिक्षेत्र के पुलिस खेलों का चित्तौड़गढ़ में आगाज, 6 जिलों के 500 पुलिसकर्मी ले रहे हैं भाग

author img

By

Published : May 25, 2023, 10:04 PM IST

udaipur zone police games begin
उदयपुर परिक्षेत्र के पुलिस खेलों का चित्तौड़गढ़ में आगाज

चित्तौड़गढ़ में उदयपुर परिक्षेत्र की अंतरजिला प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक अजय लांबा ने किया. तीन दिनों तक चलने वाली इन खेल प्रतियोगिताओं में जिले और परिक्षेत्र के कुल 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

उदयपुर परिक्षेत्र के पुलिस खेलों का चित्तौड़गढ़ में आगाज

चित्तौड़गढ़. उदयपुर रेंज की अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार शाम पुलिस लाइन ग्राउंड पर हो गया. उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक अजय लांबा ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की. 42वीं रेंज स्तरीय प्रतियोगिता में रेंज के 6 जिले व पीटीएस खेरवाड़ा के करीब 500 खिलाड़ी शामिल हुए. बतौर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक लांबा ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए शुभकामनाए दीं.

ये भी पढ़ेंः संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दौसा ने मारी बाजी

प्रतियोगिता में 13 खेलों में भाग लेंगे खिलाड़ीः इस मौके पर राजस्थान पुलिस कल्याण के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक का अभिनंदन किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 13 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है. 25 से 27 मई तक पुलिस लाइन, शहीद मेजर नटवर सिंह स्कूल, इंदिरा गांधी स्टेडियम व कलेक्ट्रेट वॉलीबॉल मैदान में खेल होंगे. इसमें हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वूशु, जूडो, कुश्ती, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन एवं जिमनास्टिक सहित 13 प्रकार के खेल शामिल है. रेंज स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिले सहित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खेरवाड़ा के पुरुष व महिला पुलिसकर्मी खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने किया अजय लांबा का स्वागतः उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इससे पूर्व चित्तौड़गढ़ आगमन पर पुलिस उपमहानिरीक्षक लांबा का पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा, कई पुलिस अधिकारी, शिक्षा विभाग तथा विभाग से अधिकारीगण मौजूद रहे. पुलिस महानिरीक्षक लांबा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से पुलिस कर्मियों का तनाव दूर होता है और कार्य बेहतर होने की संभावना रहती है. वहीं खेलकूद से प्रमोशन मिलने के चांसेस बढ़ते हैं. नेशनल लेवल पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों को प्रमोशन दिए जाने का प्रावधान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.