ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार हुआ आरोपी, चोरी का तीसरा ट्रैक्टर बरामद

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:52 PM IST

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि भादसोड़ा थाना पुलिस ने पूर्व में पकड़े वाहन चोर गिरोह से एक और ट्रैक्टर बरामद किया है. साथ ही उनके सहयोगी दशरथ बावरी को भी गिरफ्तार किया है.

Tractor Thief Production Warranty Chittorgarh, Chittorgarh Illegal Gravel, Chittorgarh Bolero Jeep Theft Case
प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार हुआ आरोपी

चित्तौड़गढ़. ट्रैक्टर चोरी के मामले में जांच कर रही जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस को जांच में सफलता हासिल हुई है. चोरी किया एक और ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है. ऐसे में अब तक पुलिस आरोपितों से पूछताछ के बाद चोरी किए तीन ट्रैक्टर बरामद कर चुकी है.

एक अन्य आरोपी को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है. जो ट्रैक्टर चोरी की तीन ही वारदात के शामिल था. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि भादसोड़ा थाना पुलिस ने पूर्व में पकड़े वाहन चोर गिरोह से एक और ट्रैक्टर बरामद किया है. साथ ही उनके सहयोगी दशरथ बावरी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भादसोड़ा थानाधिकारी भवानीशंकर के नेतृत्व में अनुसंधान कर रही टीम ने 1 मार्च को दो ट्रैक्टर बरामद कर आरोपित रोशनलाल बाबरी को गिरफ्तार किया था. इसने पुलिस की पूछताछ में अपने साथी भाटोली गुजरान निवासी दशरथ पुत्र दयाराम बावरी के साथ मिल कर अकोला थाना क्षेत्र में गुर्जरों की भागल गांव से भी एक महिंद्रा ट्रैक्टर को चोरी करना बताया था.

साथ ही भादसोड़ा सर्कल से भी ट्रैक्टर चोरी किए थे. जिनमें भी दशरथ बावरी शामिल था. ऐसे में पुलिस ने जांच को तो सामने आया कि दशरथ बावरी कपासन उप कारागृह में बंद है. इस पर भादसोड़ा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात में लिप्त आरोपित दशरथ बावरी को कपासन उप कारागृह से प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों से पूछताछ कर अनुसंधान किया तो चोरी किया महिंद्रा ट्रैक्टर बरामद कर लिया है.

पढ़ें- डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

बोलेरो जीप चोरी के मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जिले के गंगरार थाना इलाके से गत दिनों बोलेरो जीप चोरी करने के मामले का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नागौर जिले में रहने वाले आरोपी ने अपने साथियों के साथ गंगरार से बोलेरो चोरी की थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद इसकी निशानदेही पर नागौर से ही चोरी की बोलेरो बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपी से चित्तौड़गढ़ जिले में वाहन चोरी के अन्य मामलों में भी खुलासा होने की संभावना है.

गंगरार थाना पुलिस के अनुसार गत माह एक फरवरी को प्रार्थी जोजरों का खेड़ा निवासी शांतिलाल पुत्र छीतरमल अहीर ने थाना गंगरार पर एक लिखित रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि प्रार्थी की बोलेरो जीप 31 जनवरी रात को अन्य दिनों की भांति प्रार्थी की राइट चाइस होटल के बाहर खडी की थी. इसे अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए थे.

अवैध बजरी परिवहन, स्टॉक करने वालों पर एक्शन

जिले में अवैध बजरी परिवहन और स्टॉक करने वालों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला विशेष टीम, सदर थाना पुलिस व माइनिंग विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते तीन डंपर व दो ट्रेलर जब्त किए हैं. साथ ही चार चालक को भी डिटेल किया है. इस मामले में माइनिंग विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

Tractor Thief Production Warranty Chittorgarh, Chittorgarh Illegal Gravel, Chittorgarh Bolero Jeep Theft Case
अवैध बजरी परिवहन, स्टॉक करने वालों पर एक्शन

इसके अलावा जिले की राशमी थाना पुलिस ने भी अवैध स्टॉक पर छापा मारा है और कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन करने के लिए गुरुवार को जिला विशेष टीम सदर पुलिस व माइनिंग विभाग चित्तौड़गढ़ के कार्यदेशक जमनाशंकर संयुक्त रुप से कार्रवाई के लिए रिठौला चौराया पहुंचे. यहां से ओछड़ी टोल के पास हाईवे रोड़ पर अवैध बजरी से भरे हुए 3 ट्रेलर और 2 डंपरों को रोका. इनमें से एक चालक अपने ट्रेलर को मुख्य सड़क पर ही छोड़ कर भाग गया. वहीं 4 चालकों को डीटेन कर वाहनों को जांच की तो सभी में में बजरी भरी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.