ETV Bharat / state

Illegal Opium seized: मध्य प्रदेश की तीन महिलाएं बस में ले जा रहीं थी अवैध अफीम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 5:16 PM IST

3 women with illegal opium arrested in Chittorgarh
Illegal Opium seized: मध्य प्रदेश की तीन महिलाएं बस में ले जा रहीं थी अवैध अफीम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ की गंगरार पुलिस ने बस में अवैध अफीम ले जा रहीं मध्य प्रदेश की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. तीनों के कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है.

चित्तौड़गढ़. गंगरार थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रेवल्स बस में अवैध अफीम छुपाकर ले जा रही तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है. मध्यप्रदेश की ये महिलाएं नीमच से अफीम लेकर हनुमानगढ़ जा रही थीं.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि गुरुवार को गंगरार पुलिस की टीम गश्त करते गंगरार टोल प्लाजा पहुंची. भीलवाड़ा रोड की तरफ सड़क किनारे जोजरो का खेडा के पास ट्रेवल्स बस खड़ी थी. बस सवारियों को लेकर उदयपुर से हनुमानगढ़ जा रही थी. पुलिस ने जब बस को चैक किया गया, तो तीन महिलाएं हाथों में हैंडबैग लेकर अपनी सीटों से उठ बस से बाहर निकलने लगीं. जिन्हे रोककर पूछताछ की गई. तीनों के बैग में संदिग्ध वस्तु होने की शंका पर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ज्योति खटीक के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अफीम, शांति बाई और मनोरमा बाई के कब्जे से डेढ़-डेढ़ किलो अफीम बरामद की गई. तीनों आरोपी महिलाओं के कब्जे से कुल 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई.

पढ़ें: Doda Saw dust Seized: मक्का की आड़ में तस्करी, 30 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने यह 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर ली है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के नीमच की ज्योति खटीक उर्फ ज्योति चंदेल पत्नी दिनेश चंदेल, मंदसौर की शांतिबाई चंदेल पत्नी दिनेश चंदेल खटीक और नीमच की मनोरमा बाई पत्नी मांगीलाल खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया है कि तीनों महिलाएं अवैध अफीम को नीमच से हनुमानगढ़ की तरफ बस में ले जा रही थीं. अवैध अफीम बरामदगी के इस मामले में पुलिस ने गंगरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.