ETV Bharat / state

डीएसटी की कार्रवाईः कार से 6 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, चालक सहित दो गिरफ्तार

author img

By

Published : May 25, 2023, 9:43 PM IST

186 kg doda saw dust seized in Chittorgarh, two accused arrested
डीएसटी की कार्रवाईः कार से 6 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, चालक सहित दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ की डीएसटी टीम ने 186 किलोग्राम अवैध डोड चूरा जब्त किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

चित्तौड़गढ़. डीएसटी ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने बेगूं क्षेत्र में करीब 6 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त किया. इस मामले में कार चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के विशेष निर्देश दिए गए थे. जिला विशेष टीम के कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह को सूचना मिली कि एक एसयूवी कार प्रतिदिन सुबह बलवन्त नगर की तरफ से निकलती है जिससे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी होती है. सूचना विश्वसनीय होने के कारण प्रभारी डीएसटी ने जाप्ते सहित बस्सी-फतेहपुर रोड पर नाकाबन्दी की.

पढ़ेंः बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना के मुताबिक बलवन्त नगर की तरफ से एक संदिग्ध सफेद रंग की एसयूवी कार आती दिखाई दी. इसमें दो व्यक्ति बैठे नजर आए. पुलिस ने कार को हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया. पुलिस टीम को देखकर चालक कार को तेज गति से भगाकर नाकाबन्दी से आगे ले गया. इस पर जिला विशेष टीम ने कार का पीछा कर गोरला रोड के पास इसे रुकवाया. टीम ने बेगूं पुलिस थाने के उप निरीक्षक को इसकी सूचना दी. उपनिरीक्षक जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे.

पढ़ेंः लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली, तो पीछे की सीट तथा डिग्गी में प्लास्टिक के कट्टे मिले जिसमें 186 किलोग्राम डोडा चूरा भरा था. डोडा चूरा को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में मध्यप्रदेश के नीमच जिले के टिमरिया निवासी चालक गोपाल पुत्र कालूराम भील व उसके साथी बंशीलाल पुत्र काशीराम भील को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस थाना बेंगू पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.