ETV Bharat / state

गर्मी ने बढ़ाई बिजली की डिमांड, करोड़ों यूनिट की अतिरिक्त खरीद भी पड़ रही कम, कटौती से आमजन परेशान - demand of electricity increased

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 4:29 PM IST

प्रदेश में बिजली की डिमांड गर्मी के चलते बढ़ गई है. हालांकि उत्पादन और डिमांड में अंतर ज्यादा होने से बिजली कटौती भी की जा रही है.

demand of electricity increased
गर्मी ने बढ़ाई बिजली की डिमांड (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. इस बीच बिजली के उत्पादन और डिमांड का अंतर गहराने से गांवों से लेकर शहर तक बिजली कटौती की जा रही है. प्रचंड गर्मी के बीच बिजली कटौती से आमजन परेशान है. दरअसल, प्रदेश में बिजली उत्पादन के मुकाबले डिमांड 1500 से 2500 मेगावाट तक बढ़ गई है. ऐसे में 220 केवी जीएसएस से जुड़े फीडरों पर दो-ढाई घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है.

भीषण गर्मी में बिजली की बढ़ी हुई मांग पूरी करने के लिए ऊर्जा विकास निगम की ओर से हर दिन 5-6 करोड़ यूनिट बिजली हर दिन महंगी दर पर एक्सचेंज से खरीदी जा रही है. इसके बावजूद डिमांड और सप्लाई में अंतर बरकरार है. ऊर्जा विकास निगम ने बीते एक सप्ताह में 38 करोड़ यूनिट बिजली महंगी दर पर एक्सचेंज से खरीदी है. इसके लिए 225 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. प्रदेश में गहराते बिजली संकट पर डिस्कॉम्स के सीएमडी भानु प्रकाश एटरू का कहना है कि प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बिजली की डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है.जिसे पूरी करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शाम से रात तक जब डिमांड ज्यादा होती है और मांग पूरी करने के लिए एक्सचेंज से बिजली खरीदी जा रही है.

पढ़ें: पूर्व मंत्री के घर पकड़ी गई बिजली चोरी, डिस्कॉम ने थमाया 1 लाख 25 हजार का नोटिस, बिजली कनेक्शन काटा - Electricity Theft Caught

दूसरे राज्यों में भी बढ़ी डिमांड: राजस्थान में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए दूसरे राज्यों से बिजली उधार लेने का भी प्रावधान है. तकनीकी भाषा में इसे बैंकिंग प्रक्रिया कहते हैं. लेकिन गर्मी में अन्य राज्यों में भी बिजली की मांग बढ़ी है. ऐसे में अन्य राज्यों से बिजली उधार लेने की प्रक्रिया भी संभव नहीं है. इसके चलते एक्सचेंज से बिजली लेने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा है.

पढ़ें: तेज गर्मी और आंधी में बिजली ट्रिपिंग की यहां कर सकते हैं शिकायत, डिस्कॉम ने खंड स्तर पर बनाए कंट्रोल रूम - Utility News Jaipur


मई में रिकॉर्ड 3425 लाख यूनिट की डिमांड: राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते मई में इस बार अब तक की रिकॉर्ड बिजली की डिमांड रही है. प्रदेश में बिजली की डिमांड 18 मई को 3425 लाख यूनिट तक पहुंच गई. जबकि मई के शुरुआत में यह डिमांड 2836 लाख यूनिट ही थी. बीते 15 दिनों में बिजली की डिमांड 590 लाख यूनिट तक बढ़ गई है. इसके चलते लोड मैनेजमेंट के लिए अघोषित बिजली कटौती का सहारा लिया जा रहा है.

पढ़ें: भीषण गर्मी का कहर! भारत के बिजली संयंत्रों के पास 67 फीसदी कोयला भंडार, केंद्र ने बताया - India Power Plants Coal Stock


पांच दिन से लगातार बढ़ रहा कटौती का ग्राफ:

प्रदेश में 15 मई को 60 लाख यूनिट बिजली की कटौती की गई.

जबकि 16 मई को 35 लाख यूनिट की कटौती की गई.

राज्य में 17 मई को 60 लाख यूनिट बिजली कटौती की गई.

इसी तरह 18 मई को 40 लाख यूनिट बिजली की कटौती हुई.

जबकि 19 मई को 21 लाख यूनिट बिजली की कटौती की गई है.

उत्पादन इकाइयां ठप होने से बढ़ गया संकट: राजस्थान में भीषण गर्मी के साथ ही उत्पादन इकाइयों के ठप होने को भी गहराते बिजली संकट के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. राज्य विद्युत उत्पादन की 600 और 250 मेगावाट की यूनिट से बिजली उत्पादन नहीं हो पा रहा है. जबकि राजवेस्ट के प्लांट में भी 135-135 मेगावाट की तीन यूनिट से उत्पादन ठप पड़ा है.

भारत भ्रमण छोड़ त्रस्त जनता को देखे सीएम-गहलोत: राजस्थान में लगातार गहराते बिजली संकट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार की खिंचाई की है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, सभी जिलों से अघोषित बिजली कटौती की शिकायत आ रही है. भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 24 घंटे घरेलू बिजली का वादा किया था. सीएम भजनलाल शर्मा दावा कर रहे हैं कि घोषणा पत्र के 45 फीसदी वादे पूरे कर दिए. यह दावा पूरी तरह हवा हवाई साबित हो रहा है. मुख्यमंत्री को छह महीने से जारी भारत भ्रमण को छोड़कर प्रदेश की जनता की ओर देखना चाहिए. जो बिजली कटौती से त्रस्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.