ETV Bharat / state

Fake reporter arrested in Bundi : खनन मालिकों को धमकाकर रुपए ऐंठने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध खनन के आरोप लगाकर बनाते थे दबाव

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 4:52 PM IST

Two arrested in Bundi
धमकाकर रुपए ऐंठने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बूंदी में खान मालिकों पर दबाव डालकर रुपए ऐंठने वाले दो लोगों को गिरफ्तार (accused of extortion nabbed by Bundi Police) किया गया है. पुलिस के अनुसार, एक आरोपी पत्रकार बन अवैध खनन की खबरें छापने की धमकी देता. उसका साथी वन्य जीव सोसायटी का महासचिव बन धमकाता था.

बूंदी. जिले के डाबी थाना क्षेत्र में खनन मालिकों को धमकी देने व शिकायतें करने का दबाव बनाकर रुपए ऐंठने के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार डाबी थाना क्षेत्र में धमकी देकर व्‍यापारियों को ठगने का काम करने वालों के संबंध में पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं.

पुलिस को मिली शिकायतों के आधार पर दोनों लोगों पर निगरानी रखना शुरू किया गया. मामले में डाबी थाना पुलिस ने दो आरोपी फर्जी पत्रकार प्रहलाद गुर्जर व फर्जी महासचिव सत्‍यनारायण मीणा को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: Robbery in Bharatpur: बदमाशों ने पिकअप को बनाया निशाना, हथियार के दम पर बंधक बनाकर लूटा

एसपी के अनुसार, रामसिंह ने थाने में दी अपनी शिकायत में प्रहलाद गुर्जर व सत्यनारायण मीणा पर मासिक बंदी मांगने और नहीं देने पर काम बंद करवाने की धमकी देने का आरोप लगाया. रिपोर्ट के अनुसार, रामसिंह के भाई पुष्पवीर सिंह की गणेश स्टोन में हिस्सेदारी है. आरोप है कि प्रहलाद और सत्यनारायण ने उन पर अवैध खनन का (Extortion in the name of illegal mining in Bundi) आरोप लगा मासिक बंदी देने की धमकी दी. फरियादी ने मासिक बंदी देने से इंकार कर दिया.

पढ़ें: Loan fraud arrested by Jaipur Police : बैंक में नकली सोना गिरवी रख लोन लेने वाला आरोपी गिरफ्तार, 11 साल से था फरार

शिकायत की जांच पर सामने आया कि प्रहलाद गुर्जर फर्जी पत्रकार बनता था व सत्‍यनाराण मीणा राजीव गांधी वन्‍य जीव मैमोरियरल सोसायटी का जनरल सेकेट्री बन खान मालिकों को धमकाकर रुपये मांगने का काम करते थे. आरोपियों से भी पूछताछ व अनुसंधान कर आरोपी प्रमाणित होने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: Dholpur Crime News : अस्थाई दुकान रखने को लेकर पति, पत्नी और साली पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर

डाबी थाना अधिकारी महेश खारवाल ने बताया की मामले में गिरफ्तार सत्‍यनारायण मीणा पुत्र परसराम मीणा कोटा का रहने वाला है जबकि प्रहलाद गुर्जर पुत्र भवाना गुर्जर बूंदी निवासी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.