ETV Bharat / state

एसीबी के चंगुल में फंसा CI, आय से अधिक संपत्ति मामले में चार घंटे खंगाला घर

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 6:26 PM IST

Anti Corruption Bureau,Bundi News
सीआई के घर पर जांच करने पहुंची एसीबी की टीम

आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोटा ग्रामीण एसीबी की टीम ने शुक्रवार को लाखेरी शहर के गरमपुरा में सीआई अब्दुल हकीम के घर अल सुबह रेड करके जांच शुरू कर दी. एसीबी की इस कार्रवाई से शहरभर में हड़कंप मचा रहा. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि परिवाद की सत्यता की छानबीन के बाद कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.

केशवरायपाटन (बूंदी). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ग्रामीण कोटा की टीम शुक्रवार को बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे में पुलिस निरीक्षक के घर पर जांच करने पहुंची. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा.

एसीबी कोटा ग्रामीण डीएसपी विजय सिंह ने बताया कि हाल ही में पुलिस निरीक्षक अब्दुल हकीम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का परिवाद दर्ज हुआ है. एसीबी की टीम ने 3 से 4 घण्टे तक मामले को लेकर जांच की और इस दौरान कई दस्तावेज मिले हैं. पुलिस निरीक्षक अब्दुल हकीम की समय पहले तक कोटा ग्रामीण में फील्ड पोस्टिंग थी.

सीआई के घर पर जांच करने पहुंची एसीबी की टीम

पढ़ें: बाड़मेर ACB की बड़ी कार्रवाई, एक हजार की रिश्वत लेते रोजगार कार्यालय के LDC को किया ट्रैप

शिकायत के बाद तबादला कोटा ग्रामीण से करौली जिले में हो गया और अब्दुल वर्तमान में करौली जिले में पोस्टेड है. आरोप है कि अब्दुल हकीम ने अपनी आय से कहीं अधिक संपत्ति बनाई है और इस वजह से प्रकरण दर्ज हुआ है. प्रकरण की सत्यता की जांच के लिए सीआई के लाखेरी स्थित घर की तलाशी ली गई है. आरोप है कि लाखेरी में प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है.

अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. अब्दुल हकीम सिपाही की रैंक से सीआई की रैंक पर पहुंचा है. पूर्व में वह लाखेरी डीवाईएसपी कार्यालय में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात रह चुका है. फिर एएसआई बनने पर लाखेरी थाने में तैनात रहा और अब सीआई के पद पर करौली जिले में पोस्टिंग है.

अप्रैल 2021 में एसीबी ने किए 28 ट्रैप

अप्रैल माह में एसीबी ने 28 ट्रैप की कार्रवाई की है और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत 141 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. 2020 में यह आंकड़ा 79 था और जहां तक कार्रवाई की बात है, तो साल 2020 अप्रैल में एसीबी ने महज 1 ही ट्रैप की कार्रवाई की थी. 2020 में जब कोरोना की पहली लहर का प्रकोप था तो उस वक्त लोगों में भय काफी देखा जा रहा था और यही कारण है कि उस वक्त रिश्वत मांगने के मामलों में भी कमी आई थी. हालांकि 2021 में कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर की तुलना में घातक साबित हुई, लेकिन इस बार रिश्वतखोरों में भय नहीं दिखा.

अप्रैल में की गई कार्रवाई

  • 10 अप्रैल को एसीबी ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बूंदी के सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के फार्मासिस्ट इंद्रराज को गिरफ्तार किया.
  • 11 अप्रैल को जालोर में सायला पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक पुलिस बाबूलाल राजपुरोहित 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
  • 12 अप्रैल को ग्रेटर नगर निगम जयपुर के सहायक अग्निशमन अधिकारी छोटूराम और चालक फतेह सिंह 90 हजार रुपये की रिश्वत पकड़ा.
  • 13 अप्रैल को बांसवाड़ा में कलिंजरा पुलिस थाने का हेड कांस्टेबल श्रीलाल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
  • 19 अप्रैल को कोटा में पुलिस थाना भीमगंज मंडी के सहायक उप निरीक्षक शुभम कुमार 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
  • 24 अप्रैल को बाड़मेर में पंचायत समिति सिवाना के कनिष्ठ तकनीकी सहायक देवेंद्र मालवीय 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
  • 30 अप्रैल को झुंझुनू में एडीजे कोर्ट चिड़ावा के लोक अभियोजक मोहम्मद खादिम और टाइपिस्ट जीतू 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
  • 30 अप्रैल को कोटा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला लेखा प्रबंधक महेंद्र कुमार मालीवाल 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

मई 2021 में 9 को किया गया ट्रैप

  • 20 मई को एसीबी की राजसमंद इकाई ने स्थानीय खनिज विभाग में कार्यरत बॉर्डर होमगार्ड राजेश कुमार को 20,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते ट्रैप किया.
  • 22 मई को एसीबी सवाई माधोपुर इकाई ने टोंक जिले के अलीगढ़ थाने में हेड कांस्टेबल मीठालाल मीणा को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा.
  • 25 मई को एसीबी की उदयपुर इकाई ने चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी में नगर पालिका चेयरमैन के रिश्तेदार कुश शर्मा को 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया.
  • 29 मई को एसीबी की बांसवाड़ा इकाई ने जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक राजेश खन्ना को 8500 रुपए की रिश्वत राशि लेते ट्रैप किया.
  • 29 मई एसीबी की पाली इकाई ने ग्राम पंचायत प्रतापगढ़ के सरपंच गुलाब सिंह और दलाल महेंद्र सिंह को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा.
  • 31 मई को एसीबी की टोंक इकाई ने टोंक के देवली में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता धर्मराज जैन और दलाल कालूराम को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा.
  • 2 जून को एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई ने पुलिस थाना खुईया के सहायक उप निरीक्षक पृथ्वी सिंह को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा.
  • 3 जून को एसीबी की धौलपुर इकाई ने पुलिस थाना सदर में कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया.
  • 4 जून को एसीबी की अलवर इकाई ने रामगढ़ तहसीलदार के रीडर प्रवीण कुमार सैनी को 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.