ETV Bharat / state

बूंदी में युवक की हत्या का मामला, बड़े भाई ने ही करवाई थी छोटे भाई की हत्या...3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 8, 2021, 10:33 PM IST

Bundi police action,  case of the murder of a young man
3 आरोपी गिरफ्तार

बूंदी पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में मृतक के बड़े भाई सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें, पुरानी विवाद को लेकर आरोपी बड़े भाई भूतिलाल ने ही अपने छोटे भाई की हत्या करवा दी.

बूंदी. सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को हुए एक युवक के हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार किया है, जिसने 10 हजार रुपए की सुपारी देकर अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया.

3 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- डूंगरपुर: मवेशी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

बता दें, यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव का है, जहां पर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तलाई में जसवंत भील नामक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिस पर चोट के निशान हैं. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. मामला हत्या का होने के चलते एसपी शिवराज मीणा ने एक टीम का गठन किया.

टीम ने मामले में मनोवैज्ञानिक पहलू का ध्यान रखते हुए विभिन्न जांच पड़ताल की तो मालूम हुआ कि मृतक का बड़ा भाई भूतीलाल का छोटे भाई से ट्रैक्टर में जमीन विवाद व अन्य विवाद को लेकर विवाद चल रहा है. जिस पर गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक के बड़े भाई भूतीलाल ने 10 हजार की सुपारी देते हुए इलाके के रामलाल और सोनू से हत्या करवाई है. इस पर पुलिस ने एक-एक कर तीनों को गिरफ्तार किया और तीनों से पूछताछ की तो मामले का पर्दाफाश हुआ.

सदर थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि मृतक जसवंत भील अपने परिवार की एक बिंदोरी कार्यक्रम में गया हुआ था. तभी देर रात्रि को यहां पर शराब पार्टी में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या की योजना बनाकर गांव के रामलाल भील और सोनू भील को सुपारी दी हुई थी. तय समय के मुताबिक आरोपियों ने मृतक को अधिक शराब पिलाई और तलाई के किनारे ले गए, जहां पर सिर पर वार कर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. फिलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जहां तीनों को रविवार को पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.