ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर ठगी की कोशिश, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 10:57 AM IST

बीकानेर में एक शख्स ने तेल मिल कारोबारी से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर ठगी करने की कोशिश की. जिसके खिलाफ जिले के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर ठगी, Fraud in the name of Gajendra Singh Shekhawat
गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर ठगी करने की कोशिश

बीकानेर. शहर में ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. शातिर ठगों ने ठगी का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. बीकानेर में एक अज्ञात शख्स ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम से जिले के एक तेल कारोबारी को फोन करके ठगने की कोशिश की.

गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर ठगी करने की कोशिश

दरअसल बीकानेर के तेल मिल कारोबारी विनोद बाफना के पास डेढ़ महीने पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम से एक फोन आया. बाफना को किसी महिला ने फोन करके कहा कि केंद्रीय मंत्री शेखावत आपसे बात करेंगे. उसके बाद एक शख्स ने मंत्री बनकर कारोबारी से बात की. इसके कुछ दिन बाद ही जोधपुर के पूर्व महापौर घनश्याम ओझा के नाम से कारोबारी को वाट्सएप पर मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि आप कोविड-19 आर्थिक सहायता कोश में मदद करें.

कारोबारी ने केंद्रीय मंत्री को दी जानकारी

कारोबारी विनोद बाफना ने इस मामले में सतर्कता बरती और सीधे ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इसके बारे जानकारी दी और साथ ही फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग भी भेज दी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी को ऐसा करने को नहीं कहा है.

गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर ठगी, Fraud in the name of Gajendra Singh Shekhawat
FIR की कॉपी

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने ओएसडी राजेंद्र सिंह से इस पूरे मामले की जांच करने को कहा. साथ ही पुलिस को जानकारी देने के निर्देश दिए. जिसके बाद बुधवार देर रात बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया गया.

यह भी पढ़ें : जोधपुरः मिलावटी घी और तेल बेचने की शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारी, स्वास्थय विभाग ने लिए सैंपल

बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी गोविंदसिंह चारण ने बताया कि विनोद बाफना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. बाफना ने पुलिस को फोन करने वाले व्यक्तियों की कॉल रिकॉर्डिंग और मांगे गए बैंक अकाउंट के नंबर सहित अन्य जानकारी भी दी है. चारण ने बताया कि जल्द ही छानबीन कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे.

Last Updated : Jun 25, 2020, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.