ETV Bharat / city

जोधपुरः मिलावटी घी और तेल बेचने की शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारी, स्वास्थय विभाग ने लिए सैंपल

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:40 AM IST

जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को मिलावटी घी और तेल बेचने की शिकायत पर कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से घी-तेल के 200 टीन, पैकिंग सामग्री सहित अलग-अलग कंपनी के सील इत्यादि को जब्त किया.

Case of making fake ghee,  Jodhpur Police Action
पुलिस की छापेमारी

जोधपुर. जिले के महामंदिर थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पुलिस को मिलावटी घी और तेल बनने की सूचना मिल रही थी, जिस पर बुधवार को पुलिस ने महामंदिर थाना क्षेत्र के भदवासिया ओवरब्रिज के नीचे एक मकान में कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने मौके से घी, तेल के लगभग 200 टीन, पैकिंग सामग्री, सहित अलग-अलग कंपनी के सील इत्यादि को जब्त किया.

पुलिस की छापेमारी

वहीं, पुलिस ने मौके पर कार्रवाई के दौरान स्वास्थय विभाग को भी इसकी सूचना दी. मामले की सूचना मिलने पर स्वास्थय विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घी और तेल के सैंपल लिए. बताया जा रहा है कि मौके पर जब्त किए गए घी और तेल के डिब्बे में से कुछ डिब्बे 3 से 5 साल पुराने हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान CST टीम ने बरामद किए 2 करोड़ की कीमत के 1431 स्मार्टफोन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. रजनीश शर्मा का कहना है कि महामंदिर थाना पुलिस की ओर से सूचना दी गई कि भदवासिया इलाके के एक बस्ती में एक जगह पर मिलावटी घी और तेल का काम चल रहा है. उन्होंने बताया की इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घी-तेल के सैंपल लिए, जिन्हें लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा. टेस्टिंग के बाद ही पता लगेगा कि यह घी और तेल नकली है या नहीं.

मामले को लेकर महामंदिर थानाधिकारी सुमेर दान चारण का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महामंदिर थाना क्षेत्र के भदवासिया इलाके में सांसी कॉलोनी क्षेत्र में को युवक नकली घी बनाकर बेचने का काम करता है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके और पहुंची और दबिश देकर करीब 200 से अधिक तेल के डिब्बे को जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.