ETV Bharat / state

बीकानेर : शराब ठेके पर आग लगाने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 11:03 AM IST

बीकानेर जेएनवीसी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बीते दिनों दिन दहाड़े शराब के ठेके को आग लगाने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

बीकानेर की खबर, राजस्थान हिंदी खबर, bikaner news, rajasthan crime news
शराब ठेके पर आग लगाने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बीकानेर. जिले की जेएनवीसी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीते दिनों दिन-दहाड़े शराब के ठेके को आग के हवाले करने के मामले में शुक्रवार को जेएनवीसी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस उप अधीक्षक पवन कुमार भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था.

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का नाम गोविंद सिंह, आरके पुरम निवासी गौरव सिंह, भवानी सिंह और नियाज खान है. इन आरोपियों का सरगना भवानीसिंह को बताया जा रहा है. जो इससे पहले भी कई घटनाओं में लिप्त रह चुका है.

शराब ठेके पर आग लगाने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बता दें कि 12 जून को हेम कालानी सर्किल स्थित शराब ठेका के सेल्समैन उदयरामसर निवासी गौरीशंकर पुत्र सुमन यादव ने मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट के मुताबिक भवानी सिंह उर्फ हड्डी, अजय सोलंकी, दिपेन्द्र सिंह काली पहाड़ी उर्फ दीपू, विक्रम सिंह सांगलपुरा, प्रमोद सिंह शेखावत, गौरवसिंह, राजवीर सिंह उर्फ राजू बदमाश ठेके पर फ्री में शराब मांगी थी. लेकिन जब पीड़ित ने शराब देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने मौके पर फायरिंग कर दी और 1 लाख 45 हजार रुपए लूटकर चले गए. जाते-जाते ठेके को आग के हवाला कर दिया.

यह भी पढे़ं- सीकर : खंडेला में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिस नहीं सुलझा पाई गुत्थी

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई टीम में जेएनवीसी एसएचओ गोविंद चारण, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, कांस्टेबल बुधराम बिश्नोई, रघुवीर सिंह, सवाई सिंह शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.