ETV Bharat / state

सीकर : खंडेला में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिस नहीं सुलझा पाई गुत्थी

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:41 AM IST

सीकर के खंडेला में बीती रात युवक की हत्या हो गई. मृतक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है, जो दुल्हेपुर गांव का रहने वाला है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

खंडेला सीकर की खबर, khandela sikar latest news
धारदार हथियार से युवक की हत्या

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना इलाके के गांव दुल्हेपुरा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना पर मौके पर पहुंची खंडेला पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है. मृतक युवक का नाम दिनेश कुमार है. जो दुल्हेपुरा का रहने वाला है. युवक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक युवक रात को अपने घर के बरामदे में सो रहा था. तभी देर रात को धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी गई. अभी तक युवक की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. संभवना जताई जा रही है कि युवक की हत्या पारिवारिक कलह के कारण हुई है.

धारदार हथियार से युवक की हत्या

इस हत्या में परिवार के सदस्यों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल युवक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही पूरे मामले का खुलसा हो पाएगा. खंडेला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं- झालावाड़ः प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

बीते दिनों ही खंडेला थाना इलाके के रॉयल रोड स्थित सिंगीवालल मोहल्ले के पास 15 फीट गहरे नाले में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव नाले में डालने का आरोप लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.