ETV Bharat / state

हेलमेट है स्वयं की सुरक्षा के लिए, नहीं समझे सिर पर बोझ : डीटीओ

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 3:10 PM IST

bhilwara news, rajasthan news, परिवहन विभाग, rally held in bhilwara
हेलमेट पहनने का संदेश

भीलवाड़ा में 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत करीब 200 मातृशक्ति ने सिर पर हेलमेट लगाकर वाहन रैली निकाली. इस रैली के जरिए लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का संदेश दिया गया.

भीलवाड़ा. 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में शहर की 200 मातृशक्ति ने शहर के विभिन्न मार्गों पर हेलमेट लगाकर वाहन रैली निकाली. वाहन रैली की शुरुआत जिला कलेक्टर कार्यालय से हुई.

जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ,पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर, भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी टीना डाबी और जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली की शुरूआत की.

हेलमेट पहनने का संदेश

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शहर के मुख्य मार्गों में लोगों को जागरूक करने के लिए मातृ शक्ति ने यह पहल की है. जिसके तहत करीब 200 मातृ शक्ति ने सिर पर हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन से लोगों को मोटिवेट करने के लिए शहर के विभिन्न मार्गो में वाहन रैली निकाली.

पढ़ें: भीलवाड़ा : सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का तीसरा चरण, टीकाकरण से वंचित बच्चों को लगा रहे टीका

भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी विरेंद्र सिंह राठौर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा, कि 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दिन ही यह रैली निकाली जा रही है. महिलाओं को बाल खराब होने को लेकर एक भ्रम रहता है. हमने user-friendly हेलमेट रियायती दर पर उपलब्ध करवाए हैं.

भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ने कहा, कि सड़क सुरक्षा के लिए काफी काम किया जा रहा है. महिलाओं की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां महिलाएं सिर पर हेलमेट पहनकर रैली निकाल रहीं हैं और लोगों को जागरूक कर रहीं हैं.

वर्तमान में मोटर व्हीकल एक्ट में कड़े प्रावधान बनाए गए हैं. अगर हेलमेट स्वयं की सुरक्षा के लिए है तो इसे बोझ न समझें. उपखंड अधिकारी ने कहा, कि अगर सिर सलामत है तो सब सलामत है. वाहन चलाते समय हेलमेट होता है तो एक्सीडेंट से 70 प्रतिशत बचने की संभावना रहती है.

रैली में स्वयंसेवी संगठन के साथ माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय की छात्राएं भी शामिल हुईं. छात्राओं ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा, कि हम लोगों को जागरूक करने के लिए वाहन रैली में शामिल हुए. अब देखना यह होगा, कि जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की पहल के बाद भीलवाड़ा जिले के लोग हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाते हैं या नहीं.

Intro:भीलवाड़ा- 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से शहर के विभिन्न मार्गो में जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग व स्वयंसेवी संगठन की लगभग 200 मातृशक्ति ने सिर पर हेलमेट लगाकर वाहन रैली निकाली और लोगों को सिर सलामत तो सब सलामत सलग्न को मजबूत करने के लिए मोटिवेट किया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी विरेंद्र राठौड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हेलमेट को बोझ नहीं समझे। क्योंकि अगर सर सलामत तो सब सलामत हेलमेट स्वयं की सुरक्षा के लिए हैं।


Body:31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर से आज शहर की 200 मातृशक्ति ने शहर के विभिन्न मार्गो में हेलमेट लगाकर वाहन रैली निकाली। वाहन रैली की शुरुआत जिला कलेक्टर कार्यालय से हुई। जहां वाहन रैली को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ,पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर, भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी टीना डाबी व जिला परिवहन अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शहर के मुख्य मार्गों में लोगों को जागरूक करने के लिए मातृशक्ति ने यह पहल की। जिसके तहत लगभग 200 मातृशक्ति सिर पर हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन से लोगों को मोटिवेट करने के लिए शहर के विभिन्न मार्गो में वाहन रैली निकाली ।

भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी विरेंद्र सिंह राठौर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 31 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दिन है रैली निकाली जा रही है । जहां महिलाओं में बाल खराब होने को लेकर एक भ्रम रहता है हमने user-friendly हैलमेट रियायती दर पर उपलब्ध करवाए हैं। हम चहा रहे हैं कि महिलाएं हेलमेट पहनकर ही वाहन रैली निकाले तो लोगों में संदेश मिले कि हम भी सिर पर हेलमेट पहन रहे तो आप भी अपने सिर पर हैलमेट पहने। साथ ही वर्तमान मे मोटरबाईक्ल ऐक्टर में कड़े प्रावधान है। अगर हेलमेट स्वयं की सुरक्षा के लिए है इसे बोझ नहीं समझे । अगर सर सलामत तो सब सलामत ।वाहन चलाते समय हेलमेट होता है तो एक्सीडेंट हो जाता है तो 70 प्रतिशत बचने की संभावना रहती है ।

बाइट -विरेंद्र सिंह राठौड़
जिला परिवहन अधिकारी भीलवाड़ा

वही भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए काफी काम किया जा रहा है । महिलाओं द्वारा आज जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहां महिलाएं सर पर हेलमेट पहनकर रैली निकाल रही है और लोगों को जागरूक कर रही है।

बाइट -टीना डाबी
आईएएस उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा

वही हेलमेट लगाकर रैली में शामिल होने आई स्वयंसेवी संगठन के साथ माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोगों को सर सलामत तो सब सलामत के आदर्श वाक्य के साथ ही महिलाओं को जागरूक करने के लिए आज वाहन रैली में शरीक होने आई है । क्योंकि हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाना चाहिए और हमेशा हम हमारे साथी बहनों को भी हेलमेट लगाने के लिए मोटिवेट करेंगे और हमेशा लगाएंगे ।

अब देखना यह होगा की जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग की पहल के बाद भीलवाड़ा जिले के लोग हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाते हैं या नहीं ।

वॉकथ्रु- वाहन रैली में स्वयंसेवी संगठन की महिला व छात्राओं के साथ

सोमदत त्रिपाठी
ईटीवी भारत भीलवाड़ा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.