ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा पर निकले मंत्री रामलाल जाट ने कहा - सियासी पार्टियां करें स्वच्छ धर्म की सियासत

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 2:47 PM IST

parties should do politics of clean religion
parties should do politics of clean religion

कांवड़ यात्रा में शामिल हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि सभी सियासी पार्टियों को स्वच्छ धर्म की सिसायत करनी चाहिए, ताकि भविष्य को संवारा जा सके.

राजस्व मंत्री रामलाल जाट

भीलवाड़ा. सावन के चौथे सोमवार को निकली विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सभी सियासी पार्टियों से स्वच्छ धर्म की सिसायत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म दूसरे धर्म के लोगों से लड़ने की बात नहीं सिखाता. साथ ही जाट ने बतौर नजीर सनातन धर्म और भारतीय कानून व्यवस्था का जिक्र किया. सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है. मंत्री जाट प्रति वर्ष सावन माह में व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं. साथ ही उनके पैतृक गांव प्रतापपुरा में पूरे सावन माह में विशेष पूजा व जलाभिषेक का अनवरत सिलसिला चलता है.

इधर, सोमवार को राजस्व मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में उनके विधानसभा क्षेत्र मांडल कस्बे की तालाब की पाल स्थित शिव मंदिर से भीलवाड़ा शहर के हरणी महादेव मंदिर तक विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में कांवड़िए मांडल तालाब की पाल से भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए मंत्री जाट के साथ पैदल चलते नजर आए. इसी क्रम में ईटीवी भारत से मंत्री जाट ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा में वो सभी भक्त शामिल होते हैं, जिनकी भगवान भोलेनाथ में आस्था होती है.

इसे भी पढ़ें - वोट लेने के बाद बदल जाते हैं वादे, अब यह नहीं चलेगाः राजस्व मंत्री रामलाल जाट

आगे उन्होंने भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए कहा कि ये कोई सियासी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हम धार्मिक प्रोग्राम में शामिल हुए हैं. इस तरह की यात्रा से छोटे बच्चों में संस्कार आता है और भारत की भविष्य की अच्छी पौध तैयार होती है. ऐसे में स्वच्छ सियासत के साथ ही स्वच्छ अधिकारी और कर्मचारी हमें मिलेंगे, जिससे हमारा देश विश्व गुरु बनेगा.

बनी वसुधैव कुटुंबकम की भावना - मंत्री ने कहा कि यही सोच हमारे धर्म और बाबा साहब अंबेडकर के कानून में भी निहित है. यही वजह है कि राहुल गांधी ने भी पदयात्रा निकाली, जिसका परिणाम सबके सामने है. उन्होंने कहा कि हम भी पैदल कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं. विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी का मकसद है कि आने वाली नई पीढ़ी में वसुधैव कुटुंबकम की भावना बनी रहे.

इधर, भाजपा के कांग्रेस को धर्म विरोधी बताए जाने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी सियासी पार्टियों को स्वच्छ धर्म की सियासत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म दूसरे धर्म के लोगों से लड़ाने की बात नहीं सिखाता है. खैर, कुछ असामाजिक तत्व सभी पार्टियों में होते हैं. किसी पार्टी में ज्यादा भी हो सकते हैं. वहीं, कावड़ यात्रा के दौरान भीलवाड़ा की कोठारी नदी के पास नंदेश्वर महादेव मंदिर में भी राजस्व मंत्री ने विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे जो भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती का स्वरुप धारण किए नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.