ETV Bharat / state

निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल बोले- भाजपा ने की बड़ी भूल, अब अर्जुनराम मेघवाल का जीतना कर दूंगा मुश्किल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2023, 8:32 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023, भीलवाड़ा के शाहपुरा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल ने गुरुवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उनके निष्कासन को भाजपा की बड़ी भूल करार दिया.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल से खास बातचीत

भीलवाड़ा. भाजपा से निष्कासित व शाहपुरा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल ने गुरुवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान मेघवाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा- ''मेरे भाजपा से निष्कासन के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जिम्मेदार हैं. वहीं, मुझे पार्टी से निष्कासित करके भाजपा ने बहुत बड़ी गलती की है. ऐसे में अब मैं बीकानेर से अर्जुन मेघवाल का जीतना मुश्किल कर दूंगा.'' वहीं, भाजपा के संकल्प पत्र की तारीफ करते हुए मेघवाल ने कहा- ''रेवड़िया बांटने से काम नहीं चलेगा, लोगों के लिए अच्छी नीतियां बनानी होगी, लेकिन मौजूदा सरकार ने आमजन को छलने का काम किया है.''

अर्जुन राम मेघवाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप : उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा ''उन्हें भाजपा से निष्कासित कराने के लिए अर्जुन राम मेघवाल जिम्मेदार हैं, लेकिन उन्हें क्षेत्र की जनता और उनके किए विकास कार्यों पर पूरा भरोसा है. ऐसे में वो यहां से चुनाव जीतेंगे.'' मेघवाल ने कहा ''अर्जुन राम मेघवाल कैसे सियासत में आए ये सभी जानते हैं. वो एक लोभी व्यक्ति हैं. साथ ही खुद को शेड्यूल कास्ट का नेता बनने के लिए उतावले रहते हैं और यही वजह है कि मुझे पार्टी से निकलवाया. वहीं, राजस्थान भाजपा में चल रही गुटबाजी से अर्जुन मेघवाल को प्रोत्साहन मिला, जबकी मैंने अर्जुन मेघवाल का वास्तविक चरित्र जनता व राजनेताओं के सामने रखने का काम किया है.''

इसे भी पढ़ें - कल्ला और जेठानंद आमने-सामने, इस बार बचेगा कांग्रेस का 'किला' या भाजपा करेगी ध्वस्त ?

मुझे क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा : कैलाश मेघवाल ने कहा- ''मैं 1993 से 98 व 2013 से अभी तक शाहपुरा सीट से विधायक हूं. मैंने यहां जिस तरह विकास करवाया है, उन विकास कार्यों की वजह से मतदाता उन्हें फिर से मतदान कर चुनाव जिताएंगे. 1952 से अब तक शाहपुरा आरक्षित सीट है. पहले जो एमएलए बने उनकी काम के प्रति रुचि नहीं थी, लेकिन मैंने रुचि दिखाकर काम किया. वर्तमान में भाजपा ने लालाराम बैरवा को प्रत्याशी बनाकर भेजा है, वो बाहरी है. इसलिए पूरी भाजपा आज मेरे साथ खड़ी है. मुझे उम्मीद है कि मैं भारी मतों से पुन: विजयी होऊंगा.''

अर्जुन मेघवाल का जितना मुश्किल कर दूंगा : उन्होंने कहा- ''भाजपा ने मेरा निष्कासन करके बहुत बड़ी गलती की है. ऐसे में अब मैं किसी भी कीमत पर अर्जुन राम मेघवाल को बख्शने वाला नहीं हूं. वहीं, आने वाले लोकसभा चुनाव में मैं उनका बीकानेर से जीतना मुश्किल कर दूंगा.'' उन्होंने कहा- ''कट्टरपंथिता बढ़ती जा रही है. भैरोंसिंह शेखावत और अटल बिहारी वाजपेयी के समय कट्टरपंथिता नहीं थी. वोटों के लालच में जिस तरह से नेता इसे प्रश्रय दे रहे हैं, उससे देश आगे कमजोर होगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.