ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम" में स्वतत्रंता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 3:58 PM IST

Independence train and station program organized at Bhilwara railway station
भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम"

भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर अजमेर रेलव मंडल की ओर से "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम" का आयोजन किया (Program organized at Bhilwara Railway station) गया. इस दौरान भीलवाड़ा जिले के स्वतत्रंता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया है. वहीं रेलवे के इस कार्यक्रम को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया.

भीलवाड़ा. रेलवे की ओर से "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम" का देश भर में आयोजन हो रहा (Program organized at Bhilwara Railway station) है. अजमेर रेल मंडल की ओर से भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम" का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के समापन के मौके पर चार स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वर्चुअल संबोधित किया. कार्यक्रम में जिले के किसान आंदोलन के प्रणेता विजय सिंह पथिक सहित स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो लगाई गई.

कार्यक्रम में अजमेर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन" नाम से कार्यक्रम का देश भर में आयोजन हो रहा है. जहां रेल मंत्रालय की ओर से देशभर के 75 रेलवे स्टेशन पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. जिसमें अजमेर रेल मंडल की ओर से भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर विशेष आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: अजमेर रेलवे मंडल में दोहरीकरण के लिए मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनों का मार्ग होगा प्रभावित

भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर इस कार्यक्रम की शुरुआत 18 जुलाई को हुई थी. इस दौरान नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी के साथ ही स्टेशन पर विशेष लाइटिंग भी की गई. शनिवार को समापन के मौके पर जिले के चार स्वतंत्रता सेनानी जीवन सिंह नहार ,रमेश चंद्र व्यास, रूपलाल सोमानी के साथ ही देवकीनंदन के परिजनों को भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि रेलवे की तरफ से देश के प्रति लोगों में जागरूकता व देशभक्ति की भावना जाग्रत रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.