ETV Bharat / state

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की कार्रवाई, घूस लेने के आरोपी 3 इंजीनियर किए गए निलंबित

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 6:18 PM IST

Bhilwara hindi new,  Bhilwara ACB
भीलवाड़ा घूस के आरोपी 3 इंजीनियर निलंबित

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के 3 इंजीनियर को ACB ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए नगर विकास विभाग ने तीन को निलंबित कर दिया है.

भीलवाड़ा. नगर विकास न्यास के 3 इंजीनियर को 3 दिसंबर को एक लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में नगर विकास विभाग की ओर से तीनों घूसखोर इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है.

भीलवाड़ा नगरीय विकास विभाग ने एक लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार भीलवाड़ा यूआईटी के तीनों अभियंताओं को निलंबित कर दिया है. जयपुर ग्रामीण और टोक ACB की टीम ने 3 दिसंबर को भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता रामेश्वरलाल शर्मा, अधिशासी अभियंता सतीश शारदा और ब्रह्मा लाल शर्मा को एक लाख रूपये की घूस लेते उनके आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें. पर्ची कटवाने को लेकर टोल प्लाजा पर हंगामा, टोल कर्मियों से मारपीट कर छीने 5 हजार रुपये

तीनों आरोपित अभियंताओं के 48 घंटे से अधिक पुलिस अभिरक्षा में रखे जाने से नगरीय विकास विभाग ने तीनों अभियंताओं को निलंबित कर दिया है. अग्रिम आदेश तक तीनों का मुख्यालय अजमेर विकास प्राधिकरण में रहेगा.

रंग रोगन करवाने के नाम पर भी घोटाला

एसीबी सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट में रंग रोगन के नाम पर लाखों की पुताई का बिल बनाकर यूआईटी को राजस्व हानि पहुंचाने घटिया निर्माण कार्य समेत एक दर्जन से अधिक मामले में ACB अब जांच करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.