ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में हथियार के बल पर विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला

author img

By

Published : May 22, 2021, 1:27 PM IST

भरतपुर में कामां डीएसपी सर्किल के अंतर्गत आने वाले एक गांव में विवाहिता के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. विवाहिता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है. कामां डीएसपी प्रदीप यादव प्रदीप यादव मामले की जांच कर रहे हैं.

दुष्कर्म का मामला, rape case, Bharatpur Crime News
भरतपुर के कामां में विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला

कामां (भरतपुर). जिले में कामां डीएसपी सर्किल के अंतर्गत आने वाले एक गांव की विवाहिता ने अपने परिवार जनों के साथ थाने पर पहुंचकर हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद डीएसपी प्रदीप यादव जांच कर रहे हैं.

पढ़ें: धौलपुर: 350 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां सर्किल के अंतर्गत आने वाले एक गांव की विवाहिता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर गांव के ही एक व्यक्ति पर हथियार के बल पर शौच करने जाते समय दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. मामले में पीड़िता का मेडिकल मुआयना कर आकर बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मौका मुआयना किया गया है.

भरतपुर के कामां में विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला

पढ़ें: डूंगरपुर: कोरोना की दूसरी लहर में 50 दिनों में 15 हजार पॉजिटिव केस, 500 लोगों की मौत

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने कहा कि सभी तथ्यों के आधार पर मामले की जांच चल रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसी तरीके से नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को अवगत कराया है कि आरोपी हत्या के मामले में विचाराधीन चल रहा है. वो अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं, जिसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इसको लेकर परिवार के लोग उलाहना देने गए तो उसने उन पर हवाई फायर कर दिया. लेकिन, हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.