ETV Bharat / state

जयपुर में मिलावट के खिलाफ अभियान,सूरजपोल अनाजमंडी में 2470 लीटर सरसों तेल किया सीज - food adulteration in jaipur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 6:16 PM IST

राजधानी जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद खाद्य पदार्थों में मिलावट थमने का नाम नहीं ले रही. विभाग की टीम ने गुरुवार को जयपुर की सूरजपोल अनाज मंडी में कार्रवाई करते हुए मिलावट की आशंका पर एक फर्म के गोदाम से सरसों तेल जब्त किया है.

food adulteration in jaipu
जयपुर में मिलावट के खिलाफ अभियान (photo etv bharat jaipur)

जयपुर. खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. बीते एक माह से विभाग ने जयपुर के अलग अलग स्थानों पर कई कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसी के तहत गुरुवार को सूरजपोल अनाज मंडी में एक व्यापारी के गोदाम पर कार्रवाई कर 2470 लीटर सरसों तेल सीज किया गया. इस तेल में मिलावट की आशंका थी.

यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के केंद्रीय दल ने की. दल ने सूरजपोल अनाज मंडी परिसर स्थित कंपनी के गोदाम पर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान प्रथम दृष्टया तेल में मिलावट की संभावना को देखते हुए 2470 लीटर सरसों तेल सीज किया गया. संयुक्त आयुक्त, खाद्य सुरक्षा डॉ. एस. एन. धौलपुरिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

पढ़ें: मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, एक क्विंटल मावा, पनीर व सोनपापड़ी सीज

डॉ. एस. एन. धौलपुरिया ने बताया कि फर्म से सरसों तेल के नमूने लिए गए हैं. इन नमूनों को आगामी जांच के लिए केन्द्रीय जांच प्रयोगशाला भिजवाया गया है. टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार, अमित, लोकेश एवं देवेन्द्र भी मौजूद रहे. खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय ने पहले भी राजधानी जयपुर ये मुहाना मंडी में मिलावट को लेकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था और इस दौरान बड़ी मात्रा में मिलावटी सरसों का तेल जब्त किया गया था. विभाग ने मुहाना अनाज मंडी में कच्ची घानी सरसों तेल के निवाई से आने की सूचना मिलने पर 12 हजार लीटर तेल सीज किया गया था.

7 हजार लीटर घी जप्त : वहीं, कुकरखेड़ा मंडी जयपुर में भी चिकित्सा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 7 हजार लीटर घी जब्त किया है. अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि कुकरखेड़ा मंडी सीकर रोड में एक फर्म पर कई ब्रांड का 2044 किलो घी और दूसरी फर्म पर लगभग 4000 लीटर घी जब्त किया गया है. इसी तरह अजमेर में 800 किलो घी सीज किया गया. जोधपुर में भी 120 लीटर घी सीज किया गया. सभी जगह घी के सैंपल लेकर माल सीज कर लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.