ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: दूसरे वार्ड में नाम जुड़ने से अकाता गांव के लोग नाराज, मतदान बहिष्कार की चेतावनी

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:17 AM IST

Kaman Panchayat Election , कामां पंचायत चुनाव , voting boycot in Akata
अकाता गांव केलोगों की मतदान बहिष्कार की चेतावनी

भरतपुर जिले के कामां उपखंड के अकाता गांव के 24 मतदाताओं के नाम दूसरे वार्ड में जोड़ने पर विरोध हो रहा है. ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है और बीएलओ के निलंबन की मांग भी की है.

कामां (भरतपुर). कामां उपखंड के अकाता गांव के 24 मतदाताओं के नाम एक वार्ड से हटाकर दूसरे वार्ड में जोड़ दिया गया है. अकाता गांव के महिला और पुरुषों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दूसरे वार्ड में नाम जोड़ने पर विरोध जताया. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी और बीएलओ के निलंबन की मांग भी की.

अकाता गांव केलोगों की मतदान बहिष्कार की चेतावनी

पूर्व सरपंच गफूर खान ने बताया, कि कामां पंचायत समिति के गांव अकाता को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है. जिसके चलते बीएलओ द्वारा बिना किसी कारण के 24 मतदाताओं के नाम एक नंबर वार्ड से काट कर दूसरे वार्डों में जोड़ दिए हैं.

पढ़ें. भरतपुर: कामां, नगर, डीग, पहाड़ी की 144 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए नामांकन बुधवार को

ग्रामीणों ने बीएलओ पर आरोप लगाए हैं, कि उनके परिजन पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके कारण बीएलओ ने उनके 24 वोटों को दूसरे वार्ड में जोड़ दिया है. बता दें, कि कामां क्षेत्र में पहले चरण के तहत 17 जनवरी को मतदान होगा.

Intro:कामां (भरतपुर).
कामां उपखंड के गांव अकाता के दर्जनों महिला पुरुषों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर 24 मतदाताओं के नाम एक वार्ड से हटाकर अन्य वार्ड में जोड़ने पर विरोध जताया। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जहां मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी वही बीएलओ के निलंबन की मांग भी की।Body:पूर्व सरपंच गफूर खान ने बताया कि कामां पंचायत समिति के गांव अकाता को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है। जिसके चलते बीएलओ द्वारा बिना किसी कारण के 24 मतदाताओं के नाम एक नंबर वार्ड से काट कर अन्य वार्डों में जोड़ दिए हैं। जबकि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा बीएलओ की शिकायत की गई थी।

ये भी आरोप लगाए
साथ ही ग्रामीणों ने बीएलओ पर आरोप लगाए हैं कि उसके परिवारजन पंचायती राज में चुनाव लड़ रहे हैं। जिस कारण रंजिशवश बीएलओ ने उनके 24 वोटों को दूसरी वार्ड में जोड़ दिया है।
जिसको लेकर दर्जनों महिला पुरुष एसडीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बीएलओ के निलंबन की मांग की। साथ ही मतदाताओं के नाम को पुनः उसी वार्ड में जोड़ने की मांग की मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी भी दी।Conclusion:गौरतलब है कि कामां क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत 17 जनवरी को मतदान होने हैं।

बाइट - गफूर, पूर्व सरपंच, अकाता ( गले में टावल)

बाइट 2- रेशम, ग्रामीण

बाइट 3- दीनू , ग्रामीण, अकाता गांव( बुजुर्ग, सफेद कुर्ता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.