ETV Bharat / state

जमीन विवाद में भतीजों ने ली चाचा की जान, मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 3:08 PM IST

Nephews killed uncle
Nephews killed uncle

Nephews killed uncle, भरतपुर के कुम्हेर क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. वहीं, इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी एक शख्स की मौत हो गई.

कुम्हेर थाना के एसआई आशुतोष

भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव रारह में मंगलवार शाम को जमीन विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में भतीजों ने अपने पिता की मौजूदगी में अपने सगे चाचा और चचेरे भाई पर जमकर डंडे चलाए. इस मारपीट में एक व्यक्ति और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल मुन्नालाल ने रारह से जिला अस्पताल आते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अब मृतक के बेटा ने कुम्हेर थाने में करीब 11-12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं, शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा है. पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

जानें पूरा मामला : दरअसल, रारह निवासी सोनपाल ने कुम्हेर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बेलाकी वाले रास्ते पर स्थित खसरा संख्या 363,364 है, जिसमें प्रार्थी का 1/3 हिस्सा है. मंगलवार शाम को प्रार्थी और उसका पिता मुन्नालाल अपने खेत पर जा रहे थे. वहीं पर मिट्ठन लाल, मनोहर, विक्रम, संजय, मान सिंह, सतेंद्र उर्फ संटू, शुभम, ऊषा, संजू, पूनम हाथों में लाठी डंडे लेकर वहां पर खड़े थे.

इसे भी पढ़ें - डूंगरपुर में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई ने की हत्या, 30 घंटे में गिरफ्तार

खेत में मिट्ठन का बोर लगा था. सभी लोग प्रार्थी के हिस्से की तरफ पोल गाढ़कर ट्रांसफार्मर रख रहे थे, तभी प्रार्थी के पिता मुन्नलाल ने हाथ जोड़कर कहा कि बिजली का ट्रांसफार्मर अपनी बोरिंग के पास अपने हिस्से की जमीन में लगा लो. इसी बात पर वहां खड़े सभी लोग भड़क गए. मिट्ठन लाल ने गाली गलौज करते हुए कहा कि आज इसको खत्म कर दो बचने न पाए. इस पर विक्रम पुत्र मिट्ठन ने प्रार्थी के पिता मुन्नलाल की गर्दन पर लाठी से वार किया. मनोहर पुत्र मिट्ठन और सतेंद्र उर्फ संटू ने लात और लाठी से वार किया. मारपीट में मुन्नालाल और प्रार्थी बुरी तरह से घायल हो गए. जब घायलों को आरबीएम अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में मुन्नालाल ने दम तोड़ दिया.

कुम्हेर थाना के एसआई आशुतोष ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.