ETV Bharat / state

सांसद के गनमैन की फायरिंग में मां की मौत, बेटे को किया जयपुर रेफर, आरोपी ने किया सरेंडर

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 8:37 PM IST

Gunman of Bharatpur MP open fire on two
सांसद के गनमैन की फायरिंग में मां की मौत, बेटे को किया जयपुर रेफर, आरोपी ने किया सरेंडर

सांसद रंजीता कोली के गनमैन नीतेश कुमार ने अपने गांव उमरैड में दो लोगों पर फायरिंग कर दी (Gunman of Bharatpur MP open fire on two) है. जिन मां-बेटे पर गनमैन ने फायर किया था, उनमें से मां की मौत हो गई है. बेटे को जयपुर रेफर किया गया है. बताया जाता है कि नीतेश ने किसी पुराने विवाद के चलते एक युवक और उसकी मां पर फायरिंग की. घटना के बाद नीतेश ने बयाना थाने में सरेंडर कर दिया है.

भरतपुर. जिले के वैर थाना क्षेत्र के गांव उमरैड में सांसद रंजीता कोली के गनमैन ने गांव के ही एक व्यक्ति पर फायरिंग कर (Gunman of Bharatpur MP open fire on two) दी. उसको बचाने आई मां पर भी पुलिसकर्मी ने फायरिंग कर दी. घटना में मां-बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि बेटे को जयपुर रेफर किया गया है. गनमैन ने घटना के बाद बयाना थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है.

घटना के बाद पुलिसकर्मी नीतेश कुमार ने बयाना थाने में सरेंडर कर दिया है. जानकारी के अनुसार गांव उमरैड का नीतेश कुमार पुलिस में कांस्टेबल है. फिलहाल नीतेश सांसद रंजीता कोली के गनमैन के रूप कार्यरत है. नीतेश का गांव के ही साहब सिंह (27) और उसके परिवार के साथ पुराना विवाद था. गुरुवार शाम को अचानक किसी बात पर नीतेश ने साहब सिंह पर सरकारी पिस्टल से फायर कर दिया. गोली की आवाज सुनकर साहब सिंह की मां जमुना देवी उसे बचाने दौड़ी, तो उस पर भी गोली दाग दी.

सांसद के गनमैन की फायरिंग में मां की मौत

पढ़ें: भरतपुर: बयाना सीओ के गनमैन ने शराब के नशे में मचाया उत्पात, निलंबित

घटना में साहब सिंह और उसकी मां जमुना देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों के पेट में गोली लगी. पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी वैर में भर्ती कराया. जहां से गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को आरबीएम जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गई है, जबकि उसके बेटे को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.

पढ़ें: Attack On Kafeel Khan Jaipur Residence: गोरखपुर के डॉ.कफील खान के गनमैन पर हमला, घर पर भी बरसाए पत्थर

घायल साहब सिंह के चाचा हरचंद ने बताया कि आरोपी नीतेश ने 7 फायर किए थे. हरचंद और परिजनों ने फिलहाल झगड़े की कोई वजह नहीं बताई है. बयाना थाना प्रभारी हरिनारायण ने बताया कि पुलिसकर्मी नितेश ने थाने में सरेंडर कर दिया है. नीतेश ने सर्विस रिवाल्वर से फायर किया था. आपसी घरेलू विवाद के चलते नीतीश ने 2 लोगों पर फायर किया था. पुलिस नितेश से पूछताछ कर पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated :Nov 24, 2022, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.