ETV Bharat / bharat

पहली बार बाल-बाल बच गए, अचानक दूसरी कार ने कुचल दिया, पत्नी के सामने तेलुगु युवक की मौत - Telangana Engineer dies in america

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 4:53 PM IST

Telangana Software Engineer Dies IN a Road Accident: अब्बाराजू पृथ्वीराज और उनकी पत्नी एक कार में यात्रा कर रहे थे जब उत्तरी कैरोलिना में कार फिसल गई और एक अन्य वाहन से टकरा गई. कार के एयरबैग ने शुरुआत में पति-पत्नी को बचा लिया. लेकिन जब पृथ्वीराज पुलिस को दुर्घटना की सूचना देने के लिए कार से नीचे उतरे तो उन्हें एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
अब्बाराजू पृथ्वीराज (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

हैदराबाद: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के एक 30 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस बात की जानकारी पीड़ित परिवार ने दी है. जानकारी के मुताबिक, अब्बाराजू पृथ्वीराज आठ साल से अमेरिका में काम कर रहे थे. उनकी पिछले साल ही शादी हुई थी. हादसा तब हुआ जब उनकी कार बारिश के कारण फिसल गई और दूसरे वाहन से जाकर टकरा गई.

कार में सवार पृथ्वीराज और उनकी पत्नी श्रीप्रिया कार में एयरबैग की वजह से बच गए. जिसके बाद, पृथ्वीराज पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना देने के लिए कार से जैसे ही बाहर आए, सड़क की दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक दूसरी कार ने उन्हें कुचल दिया. इस भयंकर दुर्घटना में पृथ्वीराज की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि, जब पृथ्वीराज दुर्घटना की सूचना पुलिस को देने के लिए कार से बाहर निकल रहे थे उस समय उनकी पत्नी कार के अंदर ही थी.

बता दें कि, पृथ्वीराज का परिवार हैदराबाद के एलबी नगर के अलकापुरी में रहते हैं. उनके पिता अब्बाराजू वेंकटरमण का करीब दो साल पहले निधन हो गया था. वे बिजली विभाग के एक एक सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. वहीं, पृथ्वीराज की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे पोस्टमार्टम के बाद पृथ्वीराज के शव को रविवार को हैदराबाद लाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

बता दें कि, पिछले महीने इसी तरह की एक सड़क दुर्घटना में तेलंगाना के दो इंजीनियरिंग छात्रों की अमेरिका में मौत हो गई थी. दोनों एरिजोना के एक विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और करीमनगर और जनगामा जिलों के मूल निवासी थे.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, कार ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत; कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.