ETV Bharat / state

JP Nadda Bharatpur visit : हार के दाग को धोने का प्रयास, आज भरतपुर आ रहे हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 10:16 AM IST

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

विधानसभा चुनाव 2018 में भरतपुर संभाग में करारी हार से सीख लेते हुए भाजपा इस संभाग पर पूरा फोकस कर रही है. इसी के चलते गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर आ रहे हैं.

भरतपुर. विगत विधानसभा चुनाव 2018 में भरतपुर संभाग में करारी हार का दाग झेल रही भाजपा अब आगामी विधानसभा चुनाव में इसे धोने का प्रयास करेगी. संभाग की 19 सीटों में से एक भी सीट पर भाजपा का विधायक नहीं है. धौलपुर से भाजपा की शोभा रानी कुशवाहा विधायक बनीं थीं लेकिन बाद में उन्होंने भी पार्टी छोड़ दी. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भरतपुर में जीत दर्ज करने के प्रयासों में जुट गई है. इसी सिलसिले में आज गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर आ रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष भरतपुर में पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही नदबई में सभा को संबोधित करेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से भरतपुर पहुंचेंगे. पुलिस परेड ग्राउंड से रवाना होकर सुबह 11.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक काली बगीची स्थित भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. यहीं से जैसलमेर के कार्यालय का भी वर्चुअल उद्घाटन व बाड़मेर कार्यालय का शिलान्यास करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ संवाद भी करेंगे.

इसके बाद दोपहर 2 बजे नदबई पहुंचकर लोकसभा रैली को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि नदबई की सभा में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को 30 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से लोगों को सभास्थल तक लाने की व्यवस्था भी की गई है.

पढ़ें Amit Shah Bharatpur Visit: अमित शाह बोले- तुष्टिकरण में गहलोत सरकार टॉप पर, सचिन पायलट का नंबर कभी नहीं आएगा

गौर है कि विधानसभा चुनाव 2018 में भरतपुर संभाग के 4 जिलों की 19 सीटों में से सिर्फ धौलपुर की सीट पर भाजपा प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह जीतीं थी. लेकिन बाद में शोभारानी कुशवाह ने भी भाजपा छोड़ दी. ऐसे में पूरे संभाग से भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो गया. पिछले चुनावों में मिली हार को देखते हुए अब भाजपा के दिग्गज नेताओं की नजर भरतपुर संभाग पर ज्यादा है. यही वजह है कि गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.