ETV Bharat / state

बाड़मेर: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर 2 नाबालिग से मारपीट, सड़कों पर उतरा जैन समाज

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 7:06 PM IST

Barmer news, बाड़मेर की खबर
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दो नाबालिगों से मारपीट

बाड़मेर के चौहटन में गुरुवार रात 2 नाबालिगों के साथ कुछ शराबियों ने मारपीट कर ली थी. इसके बाद बीच-बचाव में जैन समाज के लोगों से भी उन्होंने मारपीट की, जिसके बाद से कोतवाली के बाहर समाज के लोगों ने रोड जाम कर दिया था, फिर पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को हटा दिया गया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

बाड़मेर. शहर के चौहटन रोड फाटक पर गुरुवार देर रात को स्कूटी पर जा रहे 2 नाबालिग को कुछ असामाजिक तत्वों ने रुकवा कर शराब के लिए पैसे मांगे. नाबालिगों के पैसे नहीं देने पर उन सभी ने हाथापाई की. इस बीच बीच-बचाव करने आए जैन समाज के लोगों के साथ भी मारपीट की, जिसमें 3 लोगों को चोटें आई हैं. इसमें से 2 लोगों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दो नाबालिगों से मारपीट

घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इधर जानकारी मिलने पर जैन समाज के लोगों ने कोतवाली थाने के आगे जमा होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत ही 2 लोगों को हिरासत में ले लिया.

इसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित रिपोर्ट देकर कई युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया. मामला दर्ज करवाने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं होने के चलते जैन समाज के लोगों ने शुक्रवार दोपहर चौहटन रोड फाटक के पास मुख्य सड़क मार्ग को बंद कर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी भी की.

पढ़ें- बाड़मेर: बाड़े में बंधी बकरियों को आदमखोर जानवरों ने बनाया निवाला, 6 की मौत

रोड जाम की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से रोड जाम हटाने की समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने. जिसके बाद डीवाईएसपी विजय सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद रोड जाम खुलवा दिया गया.

जैन समाज के कैलाश मेहता ने बताया कि बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने शराब के लिए दो नाबालिग बच्चों से पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर उनके साथ हाथापाई की और बीच-बचाव करने आए समाज के कुछ लोगों पर भी धारदार हथियारों से हमला बोल दिया.

उन्होंने कहा कि चौहटन रोड फाटक पर आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस का इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पास में बालिका विद्यालय भी है और यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस का भी इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे में यहां के हालात नहीं सुधरे तो जैन समाज सड़कों पर उतरेंगे. फिलहाल उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर रोड जाम खुलवा दिया गया है.

पढ़ें- बाड़मेर: पुलिस की गिरफ्त में चोर, एक साथ दो घरों को बनाया था निशाना

डीवाईएसपी विजय सिंह ने बताया, कि सूचना मिली थी कि जैन समाज के लोगों ने कल रात के घटनाक्रम को लेकर सड़क जाम कर दिया है, जिसके बाद मैं स्वयं मौके पर आया हूं और उनसे समझाइश कर रोड जाम खुलवाया है. वहीं, उनकी ओर से लिखित रिपोर्ट देने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा, कि समाज की ओर से रात्रि गस्त को प्रभावी करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा, कि रात्रि गश्त को और प्रभावी किया जाएगा और इसके साथ ही पुलिस चेतक वन का मूवमेंट भी इस ओर ज्यादा किया जाएगा. साथ ही कहा कि गुरुवार रात के घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने 2 लोगों को रात में ही हिरासत में लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.