ETV Bharat / state

तबादलों के विरोध में छात्रों ने व्याख्याता और स्टाफ को किया ताले में बंद, बैठे धरने पर.. पुलिस कर रही समझाइश

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 4:13 PM IST

Students locked lecturers and staff in protest against transfers in Barmer
बाड़मेर में तबादलों के विरोध में छात्रों ने व्याख्याता और स्टाफ को कर दिया तालों में बंद

बाड़मेर में तबादलों के विरोध में कॉलेज के छात्रों ने व्याख्याता और स्टाफ को ताले में बंद कर दिया है. इसके बाद छात्र धरने पर बैठ गए हैं. पुलिस छात्रों से समझाइश कर रही है.

बाड़मेर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने हाल ही में शिक्षकों से लेकर व्याख्याताओं के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं. आज जिले की सबसे बड़ी पीजी कॉलेज में तिलवा छात्रों के तबादले को लेकर छात्रों ने कॉलेज के व्याख्याताओं से लेकर स्टाफ को कॉलेज में बंद कर दिया. इसके बाद छात्र गेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. आनन-फानन में पहुंची पुलिस छात्रों से समझाइश कर रही है.

जिले के सबसे बड़े राजकीय पीजी महाविद्यालय में रिक्त पदों को भरने और हाल ही में हुए तीन प्राचार्यों के तबादले को निरस्त कराने की मांग को लेकर कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को हंगामा करते हुए कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर दी. इतना ही नहीं कॉलेज के मुख्य गेट के आगे धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया. वहीं कॉलेज के समस्त स्टाफ को तालों में बंद कर दिया ओर साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कॉलेज में हो रहे हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है. बाड़मेर उपाधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और कॉलेज के छात्रों से समझाइश कर रहे हैं.

पढ़ें. पायलट निभा सकते हैं UP चुनाव में प्रियंका गांधी के 'हनुमान' की भूमिका, लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस की रणनीति रही कामयाब

कॉलेज छात्रों के अनुसार बाड़मेर के राजकीय महाविद्यालय में कुल 45 पद हैं. उनमें से 30 पद भरे हुए थे कुछ दिन पहले 3 और प्राचार्य का तबादला कर दिया गया. ऐसे में उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इस बात को लेकर कॉलेज के छात्रों में आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.