ETV Bharat / state

सचिन पायलट पहुंचे बाड़मेर, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 7:52 PM IST

Barmer news, Sachin Pilot
सचिन पायलट पहुंचे बाड़मेर

सचिन पायलट (Sachin Pilot) सोमवार को बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. पायलट ने हेमाराम चौधरी (Hemaram Choudhary) के घर पहुंचकर भाई के निधन पर सांत्वना दी.

बाड़मेर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा के लिए बाड़मेर पहुंचे. कांग्रेस की नेता और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बाड़मेर में (Pilot visit Barmer) पहुंचे. पायलट शाम 5 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के गांव पहुंचे.

बाड़मेर-जोधपुर बॉर्डर पर कांग्रेस के युवा नेता आजाद सिंह और उनकी पूरी टीम ने पायलट का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जब कल्याणपुर पहुंचे तो इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारी मात्रा में उनका स्वागत किया. अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने पट्टू (शॉल) ओढ़ाकर स्वागत किया. इस दौरान सचिन पायलट के साथ नागौर के लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर परबतसर से विधायक रामनिवास उनके साथ नजर आए.

सचिन पायलट पहुंचे बाड़मेर

यह भी पढ़ें. सूखे की चपेट में पश्चिमी राजस्थान, वसुंधरा राजे ने की तुरंत गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजे देने की मांग

सचिन पायलट शाम 5 बजे हेमाराम चौधरी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने हेमाराम चौधरी के छोटे भाई के पिछले दिनों हुए निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान चौधरी के घर पर हजारों की तादाद में लोग सचिन पायलट की एक झलक पाने के लिए इंतजार करते नजर आए.

Barmer news, Sachin Pilot
हेमाराम चौधरी के घर पर पायलट

सचिन पायलट करीब 30 मिनट हेमाराम चौधरी के घर पर रुके. इस दौरान उन्होंने हेमाराम चौधरी से बात की. इस दौरान बाड़मेर जिले सहित कांग्रेस के चार विधायक और एक मंत्री नदारद नजर आए. खानापूर्ति के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान और पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल हेमाराम चौधरी के घर पर पायलट के आने से पहले ही पहुंच चुके थे.

यह भी पढ़ें. विधायक भरत सिंह ने मंत्री धारीवाल के 'सपने' पर जताई आपत्ति, कह दी ये बड़ी बात

इससे पहले पायलट का गुड़ामालानी से विधानसभा से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पचपदरा चौराहे पर माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान जमकर सचिन पायलट के नारे भी लगाए.

ब्रह्मधाम आसोतरा जाने का कार्यक्रम

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का यहां से सीधा ब्रह्मधाम आसोतरा जाने का कार्यक्रम है. जहां पर वे ब्रह्मधाम आसोतरा मंदिर के दर्शन के बाद ब्रह्मधाम तुलसाराम जी महाराज से आशीर्वाद लेंगे.

Last Updated :Aug 23, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.