ETV Bharat / state

कमलेश प्रजापति एनकाउंटर केसः CBI जांच के बीच पहली बार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का बयान, कहा- गलत हूं तो मुझे सजा होनी चाहिए

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 7:26 PM IST

कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विरोधियों पर जुबानी वार किया. हरीश चौधरी ने कहा कि अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे सजा होनी चाहिए.

कमलेश प्रजापति एनकाउंटर केस, Kamlesh Prajapati encounter case
हरीश चौधरी का बयान

बाड़मेर. राजस्थान के चर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच कर रही है, लेकिन सीबीआई जांच के बीच पहली बार गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे सजा होनी चाहिए. इस बात का कोई भी अफसोस मत करना, लेकिन अगर मैं गलत नहीं हूं तो उन लोगों से जरूर सवाल जवाब होना चाहिए जो कि मुझे बदनाम करने के लिए लगातार साजिश रच रहे हैं.

पढ़ेंः कमलेश प्रजापत एनकाउंटरः कुम्हार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने CBI को सौंपी आंदोलन से जुड़े सबूत और तथ्य

एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अपना भाषण दे रहे थे इसी दौरान जमकर कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में अपनी भड़ास निकालते नजर आए. चौधरी ने कहा कि मैं तो खुद पीड़ित परिवार से मिला था और सरकार से मैंने कहा था कि इस मामले में सीबीआई की जांच होनी चाहिए, लेकिन कुछ मित्र ऐसे हैं जो कि सीधे लड़ने की हिम्मत नहीं रखते हैं. इसीलिए पर्दे के पीछे रहकर दूसरे लोगों का उपयोग करके मुझे बदनाम करने की साजिश करते हैं. अब जब कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की जांच पूरी हो जाएगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

कमलेश प्रजापति एनकाउंटर केस में हरीश चौधरी का बयान

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पूर्व जिला प्रमुख स्वर्गीय लादूराम विश्नोई की जयंती कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन, कांग्रेस विधायक पदमाराम मेघवाल, एम्स के अधिकारी एनआर विश्नोई, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई सहित कई लोग मौजूद थे. इसी दौरान वक्ता एक-एक करके भाषण दे रहे थे, लेकिन मंत्री हरीश चौधरी ने कमलेश एनकाउंटर मामले को लेकर जबरदस्त तरीके से अपने विरोधियों पर वार करते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.