ETV Bharat / state

Barmer RTI activist attack Case: चारों आरोपी कोर्ट में पेश, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए...RTI Activist के पैर की हुई सर्जरी

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 9:41 PM IST

Barmer RTI activist attack Case
5 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी

बाड़मेंर में आरटीआई एक्टिविस्ट (Barmer RTI activist attack Case) अमराराम हमले के मामले में चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी आरपियों को पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है.

बाड़मेर. राजस्थान के बहुचर्चित आरटीआई एक्टिविस्ट (Barmer RTI activist attack Case) अमराराम हमले के मामले में बाड़मेर पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों का 5 दिन का पुलिस रिमांड भी भेज दिया है. वहीं आज जोधपुर में अमराराम के पैरों की सफल सर्जरी की गई है.

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज जोधपुर के एमजीएम अस्पताल में आरटीआई एक्टिविस्ट अमराराम के पैरों की सर्जरी करवाई गई है जो की पूरी तरीके से सफल हुई और वह खतरे से बाहर है. वहीं दूसरी और जो आरोपी इस मामले में पकड़े गए थे उन को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने सभी को 5 दिन की रिमांड पर भेजा है. बाड़मेर पुलिस ने चारों आरोपियों को घटना वाली जगह ले जाकर मौका मुआयना करवाते हुए नक्शा भी बनाया. इसके साथ ही आरोपियों से अन्य लोगों के बारे में पूछताछ भी की.

पढ़ें. Barmer RTI activist attack Case : सरपंच के बेटे सहित चार आरोपी गिरफ्तार, SHO लाइन हाजिर, बीट कांस्टेबल को किया निलंबित

पढ़ें. Attack on Barmer RTI Activist: अमराराम गोदारा पिटाई मामले में सीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

पढ़ें. आरटीआई कार्यकर्ता की अपहरण के बाद पिटाई, हाथ-पैर तोड़कर पांव में ठोंक दी कील

गौरतलब है कि कुछ रोज पहले ही आरटीआई एक्टिविस्ट अमराराम की पादरू गांव में बदमाशों ने अपहरण के बाद बार्बरता से पिटाई कर दी थी. बदमाशों ने अमराराम के पैरों में कीलें भी ठोंक दी थी. इसके बाद इलाज के लिए गंभीर हालत में उसे जोधपुर रेफर किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.